Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    करोल बाग में ‘स्पेशल 26’ वाला लूटेरा गैंग पकड़ा गया, 72 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा, 435 ग्राम सोना बरामद!

    करोल बाग में ‘स्पेशल 26’ वाला लूटेरा गैंग पकड़ा गया, 72 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा, 435 ग्राम सोना बरामद!


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » नई दिल्ली | संवाददाता: रोहित शर्मा | 7 दिसंबर 2025

    भाई साहब, बिल्कुल फिल्मी स्टाइल! करोल बाग में 27 नवंबर को जो डकैती हुई थी ना, वो स्पेशल 26 से कॉपी-पेस्ट थी। 9 लोग आए – 5 ने दिल्ली पुलिस की नकली वर्दी पहनी, 4 ने इनकम टैक्स-ED अफसर बनने का ड्रामा किया। ज्वैलरी वर्कशॉप में घुसे, सबके फोन छीन लिए, फर्जी छापा मारा और एक किलो से ज्यादा सोना लेकर फुर्र हो गए। ऊपर से सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे।


    लेकिन दिल्ली पुलिस ने तो कमाल कर दिया! महज 72 घंटे में पूरा गैंग धर लिया। 1200 किलोमीटर तक पीछा किया – बहादुरगढ़, रोहतक, हिसार, हांसी तक छापे मारे। अब तक 5 बदमाश पकड़े गए, इनके पास से 435 ग्राम सोना, 3.97 लाख कैश और 3 गाड़ियां बरामद। बाकी का सोना बेच चुके थे, उसकी रिकवरी चल रही है।



    ये भी पढ़े-इंडिगो का संकट छठे दिन भी फुल ऑन, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री फंसे, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें!



    फिल्म देखकर बनाया था प्लान

    पकड़े गए बदमाशों ने कबूला – “साहब, स्पेशल 26 देखी थी, उसी से आइडिया आया।” इनमें एक तो सरकारी महकमें में नौकरी करता है, दूसरा खुद को मध्य प्रदेश सरकार का OSD बताता है। नकली दिल्ली पुलिस की आईडी, लैनयार्ड, वर्दी सब तैयार करवाई थी। सरकारी नंबर जैसी गाड़ियां भी लगाई थीं।


    एक छोटी सी गलती ने ले डाला

    भाई, डीवीआर तो उखाड़ लिया, लेकिन सड़क के एक कैमरे में गाड़ी का आधा नंबर कैद हो गया। बस यही से चेन शुरू हुई। पुलिस ने फुटेज ज़ूम किया, नंबर ट्रैक किया, लोकेशन लगाई और धड़ाधड़ पकड़ लिए।


    ये भी पढ़े-रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, दो दिन में 58 करोड़ की धांसू कमाई, 'सैयारा' को धूल चटाई!



    अभी तीन और बदमाश फरार हैं, लेकिन पुलिस बोल रही है – “24 घंटे में वो भी अंदर।”

    करोल बाग के व्यापारी तो पुलिस को दुआएं दे रहे हैं। एक दुकानदार बोला, “भाई, सोचा था पैसा-सोना सब गया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने तो कमाल कर दिया। असली वाले तो नकली वालों से 10 कदम आगे निकले!”

    वी न्यूज 24 इस केस पर लगातार अपडेट देगा। जैसे ही बाकी बदमाश पकड़े जाएंगे, सबसे पहले बताएंगे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728