Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    इंडिगो का संकट छठे दिन भी फुल ऑन, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री फंसे, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें!

    इंडिगो का संकट छठे दिन भी फुल ऑन, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री फंसे, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें!


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » नई दिल्ली | संवाददाता: अजय मेहता | 7 दिसंबर 2025

    लगता है इंडिगो की उड़ानें तो जैसे बंद ही हो गईं लग रही हैं! आज रविवार को भी छठा दिन चल रहा है इस अफरा-तफरी का। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तो सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, लोग चिल्ला-चिल्ला कर रिफंड मांग रहे हैं। ANI की तस्वीरों में स्क्रीन पर दर्जनों इंडिगो फ्लाइट्स कैंसल दिख रही हैं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर भी हजारों पैसेंजर फंस गए, कई तो होटल में रुकने को मजबूर हो गए।


    एक पैसेंजर ने वी न्यूज 24 को बताया, "सर, मैं तो चेन्नई से मुंबई आ रहा था, लेकिन फ्लाइट कैंसल। अब क्या करूं? फैमिली वेटिंग में है, लेकिन कोई अल्टरनेटिव नहीं मिल रहा। इंडिगो वाले कहते हैं वेबसाइट चेक करो, लेकिन वहां तो सर्वर डाउन है!" चेन्नई एयरपोर्ट पर तो कल ही 30 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो गईं, आज भी हालात वही हैं।



    ये भी पढ़े-रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, दो दिन में 58 करोड़ की धांसू कमाई, 'सैयारा' को धूल चटाई!



    पिछले 5 दिनों में 2000+ फ्लाइट्स गईं खराब

    इंडिगो ने कल शनिवार को बयान दिया कि 800 से ज्यादा उड़ानें कैंसल कीं, जो शुक्रवार के 1000+ से थोड़ा कम है। लेकिन कुल मिलाकर 5 दिनों में 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हो चुकी हैं। दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे हब सबसे ज्यादा मारे गए। DGCA ने इंडिगो CEO को शो-कॉज नोटिस थमा दिया है, और एक कमिटी भी बना दी है जांच के लिए। वजह? क्रू शॉर्टेज और नए FDTL रूल्स (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) का पालन न कर पाना।


    सरकार ने लगाई फेयर कैप, रिफंड आज शाम तक

    इस बीच एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई किराए पर ब्रेक लगा दिया। 500 KM तक की फ्लाइट के लिए मैक्स 7500 रुपए, 500-1000 KM के लिए 12,000, 1000-1500 के लिए 15,000 और उससे ज्यादा के लिए 18,000 रुपए। बिजनेस क्लास और UDAN स्कीम पर ये लागू नहीं। इंडिगो को आदेश है कि सभी कैंसल्ड फ्लाइट्स का रिफंड आज शाम 8 बजे तक पूरा करो, वरना सख्त एक्शन। री-शेड्यूलिंग पर भी कोई फीस नहीं लगेगी।


    ये भी पढ़े-गोवा CM प्रमोद सावंत बोले – “जो दोषी होगा, उसकी खैर नहीं”, अरपोरा क्लब हादसे पर पहली बार खुलकर की बात


    रेलवे ने संभाला मोर्चा, 89 स्पेशल ट्रेनें

    फ्लाइट्स बंद तो रेलवे ने कमर कस ली। रेल मिनिस्ट्री ने 89 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, जो 104 ट्रिप्स करेंगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहरों से पैसेंजर्स को राहत। साउथ सेंट्रल रेलवे ने हैदराबाद-चेन्नई, मुंबई जैसी रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चला दीं। एक RPF अफसर ने कहा, "भाई, ट्रेनें पैक हैं, लेकिन जो फंस गए हैं, उन्हें घर पहुंचा देंगे।"

    इंडिगो CEO ने माफी मांगी है, बोले नेटवर्क 95% रिस्टोर हो गया, लेकिन पैसेंजर्स को अभी भी 10-15 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने एक्स्ट्रा फ्लाइट्स डाली हैं, लेकिन टिकट महंगे हो गए हैं।

    वी न्यूज 24 आपके लिए लगातार अपडेट ला रहा है। फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए इंडिगो ऐप या वेबसाइट देखें, और सेफ रहें!


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728