उप-राष्ट्रपति ने किया ब्रह्मकुमारी ओम शांति रिट्रीट सेंटर के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ
We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 संवाददाता,राकेश शर्मा, गुरुग्राम ,07 दिसंबर 2025, दोपहर 3:45 बजे
गुरुग्राम (हरियाणा)। आज सुबह गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में कुछ अलग ही माहौल था। भारत के उप-राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन खुद पहुंचे और ब्रह्मकुमारी संस्था के इस बड़े सेंटर के 25वें साल (रजत जयंती वर्ष) का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे और चारों तरफ शांति का माहौल था।
उपराष्ट्रपति साहब ने अपने भाषण में सीधे-सीधे कहा, “ये जो हमारी पुरानी ऋषि-मुनियों की तपस्या और ध्यान की परंपरा है, वही तो हमारा असली खजाना है। आज की तेज रफ्तार वाली दुनिया में इंसान बाहर कितना भी कमा ले, अंदर से खाली रहता है। भावनात्मक बैलेंस और विकसित भारत@2047 का सपना तभी पूरा होगा जब हर इंसान थोड़ा ध्यान करे।”
उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्था की खूब तारीफ की और कहा, “दुनिया का सबसे बड़ा महिला नेतृत्व वाला आध्यात्मिक संगठन बन गया ये। लाखों लोगों को शांति का रास्ता दिखा रहे हैं, ये अपने आप में बड़ी बात है।”
खास बात ये रही कि उप-राष्ट्रपति ने सेंटर की हरियाली और पर्यावरण वाली पहलों पर भी खूब वाह-वाही की। बोले, “यहाँ 1 मेगावाट का सोलर प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बायोगैस, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, फ्री प्लांट नर्सरी… सब कुछ है। प्रधानमंत्री जी का मिशन लाइफ को ये लोग सचमुच जमीन पर उतार रहे हैं।”
नशा मुक्त भारत अभियान और बुजुर्गों के सम्मान में भी ब्रह्मकुमारी का काम सराहा गया। उप-राष्ट्रपति ने लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा शुरू किए गए “विश्व एकता और विश्व शांति के लिए राजयोग ध्यान” अभियान का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और ब्रह्मकुमारी की कई बड़ी बहनें भी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद