गोवा CM प्रमोद सावंत बोले – “जो दोषी होगा, उसकी खैर नहीं”, अरपोरा क्लब हादसे पर पहली बार खुलकर की बात
We News 24 : डिजिटल डेस्क » पणजी/अरपोरा | संवाददाता: विक्की परब | 7 दिसंबर 2025
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज सुबह अरपोरा के उस जले हुए नाइट क्लब के बाहर पहुंचे तो उनका चेहरा देखते ही बनता था। माइक थामा और सीधा बोल पड़े, “भाई, ये गोवा के लिए काला दिन है। 25 जिंदगियां चली गईं, चार विदेशी टूरिस्ट भी थे। मैं खुद बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके साथ पूरा गोवा खड़ा है।”
सीएम सावंत ने एक्स पर भी लिखा – “आज का दिन गोवा के लिए बहुत दुखद है। अरपोरा की आग की घटना में 25 लोग हमसे छिन गए। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।”
ये भी पढ़े-गोवा में दिल दहला देने वाला हादसा: अरपोरा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 25 की मौत, कई विदेशी टूरिस्ट भी शामिल
“लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”
मौके पर मीडिया से बात करते हुए सावंत भड़क गए। बोले, “मैंने खुद जगह देखी है। जांच के आदेश दे दिए हैं। फायर सेफ्टी थी या नहीं, बिल्डिंग रूल्स फॉलो हुए या नहीं, सब खंगाला जाएगा। जो गुनहगार निकलेगा, चाहे क्लब मालिक हो, मैनेजर हो या कोई अफसर – कानून की सबसे सख्त सजा भुगतेगा। गोवा में पर्यटक की जान से बड़ा कुछ नहीं है। ये जो अवैध धंधे चल रहे हैं ना, अब सब बंद!”
डीजीपी ने फिर दोहराया – 25 की मौत, जांच जारी
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया, “रात ठीक 12:04 बजे कंट्रोल रूम में फोन आया। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस सब भेज दिया। अभी आग पूरी तरह बुझ चुकी है। 25 शव निकाल लिए गए हैं। कुछ लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारण अभी क्लियर नहीं है, लेकिन प्राइमरी जांच में गैस लीक या सिलेंडर ब्लास्ट का शक है। फॉरेंसिक टीम लगा दी है।”
ये भी पढ़े-आईआईटी पटना में होगा 14वां इंटर आईआईटी टेक मीट; 2,000 से अधिक छात्र होंगे शामिल
क्लब मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी
लोकल सूत्र बता रहे हैं कि क्लब में फायर एक्जिट तो था ही नहीं, ऊपर का पूरा फ्लोर अवैध तरीके से बनाया गया था। एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “भाई, ये तो पहले से चल रहा था। कई बार नोटिस दिए, लेकिन पैसे डालकर काम चला लेते थे। अब तो सीधा केस बनेगा।”
फिलहाल पूरा अरपोरा सूना पड़ा है। बाहर से आने वाले टूरिस्ट भी सहमे हुए हैं। कई लोग अपना सामान पैक करके आज ही गोवा छोड़ने की बात कर रहे हैं।
वी न्यूज 24 इस खबर पर लगातार अपडेट दे रहा है। जैसे ही जांच में कुछ नया आएगा, सबसे पहले आपको बताएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद