Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    आईआईटी पटना में होगा 14वां इंटर आईआईटी टेक मीट; 2,000 से अधिक छात्र होंगे शामिल

    आईआईटी पटना में होगा 14वां इंटर आईआईटी टेक मीट; 2,000 से अधिक छात्र होंगे शामिल


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | 07 दिसंबर 2025

     पटना :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की कि संस्थान 11 से 14 दिसंबर तक 14वाँ अंतर–आईआईटी प्रौद्योगिकी सम्मेलन (इंटर आईआईटी टेक मीट) आयोजित करेगा। यह अवसर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार यह प्रतिष्ठित आयोजन बिहार में हो रहा है और पहली बार किसी द्वितीय पीढ़ी के आईआईटी को इसकी मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने की, डॉ. अरविंद कुमार झा, (अध्यक्ष जिमखाना एवं समग्र समन्वयक), डॉ. अर्पित जैन (पीआईसी टेक), शिवांक गोयल और विनायक गोयल  (संयोजक, इंटर आईआईटी टेक मीट) और अन्य आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।


    11 दिसंबर को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान होंगे। यह सम्मेलन आईआईटी प्रणाली के सबसे सम्मानित वार्षिक तकनीकी आयोजनों में गिना जाता है, जिसमें देशभर के 23 आईआईटी के नवोन्मेषी विद्यार्थी, अनुसंधानकर्ता तथा युवा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ सम्मिलित होते हैं। यह मंच सहयोग, समस्या–समाधान और नवीन तकनीकी चिंतन को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है।



    ये भी पढ़े-पटना: केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बिहार गृह रक्षा वाहनी का 79वा स्थापना दिवस समारोह,पहली बार शामिल हुई गृह रक्षा वाहनी में महिला कमांडो



    यह वर्ष सम्मेलन के अब तक के सबसे विस्तृत रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2,000 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। इनमें से 1,700 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न प्रत्यक्ष प्रस्तुतियों, प्रदर्शनों और प्रतियोगिताओं के लिए आईआईटी पटना परिसर में उपस्थित रहेंगे।


    आयोजन में कई प्रमुख औद्योगिक एवं सॉफ्टवेयर सहयोगी जुड़े हुए हैं, जिनमें पाथवे, अरिस्टा नेटवर्क्स, एडोब, द्रोण एविएशन, स्टेमवाइब, जेनुइटी 10, इटरनल, इसरो वीएलएसआई, जियो हेल्थ, एबुलिएंट सिक्योरिटीज, एलएटी एयरोस्पेस, ऑब्जर्व एआई और क्यूट्रिनो जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।


    इस वर्ष सम्मेलन का विषय "रेज़ोनेटिंग कैस्केड" रखा गया है, जिसके माध्यम से यह सुझाव दिया गया है कि विचार और नवाचार किस प्रकार के प्रौद्योगिकी नेटवर्क के साथ प्रसारित होते हैं, प्रभाव उत्पन्न होते हैं और विकसित होते हैं।


    कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण, सिविल अभियंत्रण, रासायनिक अभियंत्रण, पदार्थ विज्ञान, अंतरिक्ष अभियंत्रण सहित अनेक अंतरविषयी क्षेत्रों के विद्यार्थी उन्नत तकनीकी विषयों पर अपने प्रकल्प और समाधान प्रस्तुत करेंगे।


    ये भी पढ़े-राष्ट्रपति ने एफडीडीआई के 500 स्नातकों को प्रदान की उपाधि, पटना परिसर को मिले दो स्वर्ण पदक।



    चार दिवसीय आयोजन के दौरान टीमें सरकारी संस्थानों, अनुसंधान संगठनों और औद्योगिक साझेदारों द्वारा प्रदान किए गए समस्या–कथनों पर कार्य करेंगी। ये समस्या–कथन कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष प्रणाली, सतत विकास, स्मार्ट गतिशीलता, उन्नत पदार्थ, साइबर सुरक्षा, रोबोटिकी, स्वास्थ्य अभियंत्रण तथा अनेक उभरते तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित होंगे।


    आयोजकों के अनुसार, इन समस्या–कथनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव प्रदान करना है, जिसके अंतर्गत वे—


    उद्योग एवं अनुसंधान क्षेत्र से मिली चुनौतियों का समाधान विकसित करेंगे

    व्यावहारिक उपयोग वाले अभियान्त्रिक प्रतिरूप (प्रोटोटाइप) तैयार करेंगे

    नवाचार, सामूहिक कार्य और डिज़ाइन–सोच क्षमता को सुदृढ़ करेंगे

    अनुसंधान सहयोग, प्रकाशन एवं संभावित उद्यम (स्टार्टअप) के अवसर विकसित करेंगे


    आईआईटी पटना ने आयोजन हेतु व्यापक तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। तकनीकी परीक्षण, प्रदर्शन और मूल्यांकन के लिए विशेष परिसरों की स्थापना की गई है। साथ ही, आमंत्रित वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं उद्योग जगत की विशिष्ट हस्तियों के साथ संवाद–सत्र भी होंगे, जो प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।



    आईआईटी प्रणाली के विभिन्न संस्थानों से आ रहीं विद्यार्थी–टीमें पटना पहुँचने की तैयारी में हैं, और आईआईटी पटना इस वर्ष सबसे व्यापक, समृद्ध तथा प्रभावशाली अंतर–आईआईटी प्रौद्योगिकी सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूर्णतः तैयार है।

      रिपोर्ट: संवाददाता कलीम  वी न्यूज 24, पटना

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728