गोवा में दिल दहला देने वाला हादसा: अरपोरा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 25 की मौत, कई विदेशी टूरिस्ट भी शामिल
We News 24 : डिजिटल डेस्क » अरपोरा (गोवा) | संवाददाता: राहुल शर्मा | 7 दिसंबर 2025
गोवा के मशहूर पार्टी डेस्टिनेशन अरपोरा में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक पॉश नाइट क्लब में अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ और देखते-देखते पूरा क्लब आग के गोले में बदल गया। अभी तक 25 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 4 विदेशी पर्यटक भी हैं। ज्यादातर की मौत धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है।
लोग बता रहे हैं कि रात करीब 12 बजे के आसपास पहले “गाड़ी का टायर फटने जैसी” ज़ोर की आवाज आई, फिर अगले ही पल क्लब से लपटें उठने लगीं। क्लब के बगल वाले रेस्टोरेंट का सिक्योरिटी गार्ड तो आज भी सहमा हुआ है। उसने वी न्यूज 24 को बताया, “भाई साहब, पहले तो लगा कोई टायर फटा है, लेकिन 10 सेकंड में ही पूरा क्लब धूं-धूं करके जलने लगा। अंदर जो चीखें निकल रही थीं, वो आज भी कान में गूंज रही हैं।”
ये भी पढ़े-आईआईटी पटना में होगा 14वां इंटर आईआईटी टेक मीट; 2,000 से अधिक छात्र होंगे शामिल
एक लोकल लड़का जो उसी समय घर लौट रहा था, उसने कहा, “यहां रात में पटाखे तो रोज चलते हैं ना, इसलिए पहले तो ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब एंबुलेंस की सायरन सुनाई दी और आग की लपटें दूर से दिखीं तो पैरों तले जमीन खिसक गई।”
अच्छा हुआ 12 बजे के बाद भीड़ नहीं आई थी, वरना...
क्लब का सिक्योरिटी गार्ड संजय गुप्ता ने बताया, “सर, क्लब तो 10 बजे खुलता है, लेकिन असली रौनक 12-1 बजे के बाद शुरू होती है जब डीजे डांसर्स आते हैं और बाहर तक लाइन लग जाती है। आज अगर 1 बजे के बाद ये हादसा होता तो सैकड़ों लोग फंस जाते। भगवान का शुक्र है कि थोड़ा पहले हो गया।”
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा – “पूरा गोवा शॉक में है”
स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे और काफी भावुक नजर आए। उन्होंने वी न्यूज 24 से कहा, “भाई, गोवा को दुनिया सबसे सेफ जगह मानती है। आज तक ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ। ये बहुत बड़ा झटका है। अब हर क्लब, हर होटल, हर शक की फायर सेफ्टी ऑडिट होगी। पर्यटक और हमारे स्टाफ की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
डीजीपी आलोक कुमार का अपडेट
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया, “रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली। तुरंत फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। सभी शव बाहर निकाल लिए गए हैं। प्राइमा फेसी लग रहा है कि किचन में गैस सिलेंडर लीक या ब्लास्ट से शुरुआत हुई, लेकिन फॉरेंसिक और फायर डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है। जल्दी ही सही वजह सामने आएगी।”
फिलहाल क्लब को सील कर दिया गया है और पूरे अरपोरा इलाके में मातम पसरा हुआ है। गोवा आने वाले टूरिस्ट भी डरे हुए हैं।
वी न्यूज 24 लगातार इस खबर पर नजर बनाए हुए है। कोई भी नई जानकारी आते ही सबसे पहले आपको बताएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद