Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सागर: NH-44 पर दिल दहला देने वाला हादसा, बम निरोधक दस्ते की गाड़ी ट्रक से टकराई


    सागर: NH-44 पर दिल दहला देने वाला हादसा

    We News 24 : डिजिटल डेस्क » रिपोर्ट: राहुल प्रजापति ,सागर,10 दिसंबर 2025, सुबह 9:30 बजे


    वी न्यूज 24, सागर/भोपाल |:- हमारे रीडर, आज सुबह-सुबह मध्य प्रदेश के सागर जिले से जो खबर आई है, वो सुनकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) के पांच बहादुर जवान ड्यूटी निपटा कर मुरैना अपने घर लौट रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी-मालथौन के पास सुबह करीब 4 बजे उनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।


    हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार जवानों ने दम तोड़ दिया। पांचवां जवान बुरी तरह जख्मी है, उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात ये कि गाड़ी में बैठा पुलिस का ट्रेंड डॉग बिल्कुल सही-सलामत है, एक खरोंच तक नहीं आई उसे!



    ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट का सख्त तेवर: बंगाल में वोटर लिस्ट रिविजन पर CAPF तैनाती की मांग पर ECI-केंद्र को नोटिस, बोले CJI – 'अराजकता बर्दाश्त नहीं!'



    कौन-कौन शहीद हुए?


    हवलदार प्रधुमन दीक्षित (मुरैना)

    आरक्षक अमन कौरव (मुरैना)

    चालक परमलाल तोमर (मुरैना)

    डांग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड)

    घायल जवान का नाम राजवीन चौहान है, मुरैना के ही रहने वाले हैं। उन्हें तुरंत सागर के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने में जुटे हैं।


    ये भी पढ़े-बंगाल की 'बाबरी मस्जिद' पर पाकिस्तान का साया?बंगाल की 'बाबरी मस्जिद' पर पाकिस्तान का साया?


    लोग बता रहे हैं कि सुबह अंधेरा और कोहरा भी थोड़ा-बहुत था। ट्रक वाला शायद नींद में झपकी ले रहा होगा या ओवरस्पीड में था – अभी तक साफ नहीं हुआ। पुलिस नेहरू चौकी पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, क्रेन से दोनों गाड़ियों को अलग कराया गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है, उसकी तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं।


    सागर कलेक्टर और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे। पूरे पुलिस महकमे में मातम छा गया है। ये जवान कल ही मुरैना में किसी बड़े ऑपरेशन से लौटे थे, सब थके हुए थे, घर जाने की जल्दी थी… और ये हो गया।


    वी न्यूज 24 की टीम शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है और घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।


    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728