“बेटी को थाने भेजा आधार लाने, रास्ते में उठा ले गए...दो दिन तक सामूहिक रेप किया” –रो-रोकर बुरा हाल, माँ ने महिला आयोग से लगाई गुहार
We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | गाजियाबाद से Exclusive
गाजियाबाद। कविनगर थाने की वो काली रात आज भी माँ की रूह कँपाती है। तीन साल बीत गए, लेकिन इंसाफ की एक किरण भी नहीं दिखी। मंगलवार को पीड़िता की माँ लखनऊ स्थित राज्य महिला आयोग के दफ्तर पहुंची और अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान के सामने फफक-फफक कर रोने लगी। बोली, “दीदी, मेरी बेटी के साथ जो हुआ, वो पुलिस की लापरवाही की वजह से हुआ... लेकिन आज तक किसी को सजा नहीं हुई। मैं तो CM योगी तक अपनी बात पहुंचाना चाहती हूँ, पर जैसे ही योगी जी गाजियाबाद आते हैं, पुलिस मुझे घर में नजरबंद कर देती है।”
क्या है पूरा मामला? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे...
माँ ने बताया – 31 मार्च 2022 की रात को कविनगर पुलिस ने उसके बेटे को धोखाधड़ी के केस में पकड़ लिया। बेटे को छुड़ाने माँ अपनी 19 साल की बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने कहा, “आधार कार्ड लाओ।” रात के 11 बज रहे थे, माँ बोली, “साहब अकेले कैसे भेजूँ?” पुलिस वाले हँसे और बोले, “जाओ-जाओ, कुछ नहीं होगा।”
ये भी पढ़े-सागर: NH-44 पर दिल दहला देने वाला हादसा, बम निरोधक दस्ते की गाड़ी ट्रक से टकराई
बेटी अकेली ऑटो पकड़ा। लालकुआं के पास तीन लड़के ऑटो में घुस गए, धक्का देकर दादरी की तरफ ले गए। मोबाइल छीनने से पहले बेटी ने माँ को कॉल कर चीखकर बोला, “माँ बचाओ, मुझे उठा ले गए...” फिर फोन कट गया।
दो दिन तक बेटी को बंधक बनाकर उन हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जब छूटकर आई तो मेडिकल में सब साफ हो गया। पहले पुलिस ने सिर्फ “बहला-फुसलाकर ले जाना” का केस लिखा। बाद में दबाव पड़ा तो रेप की धारा जोड़ी।
तब ADG मेरठ ने जांच की थी। कविनगर के तत्कालीन SHO आनंद प्रकाश मिश्र, दारोगा गुडवीर सिंह और इच्छाराम को निलंबित किया गया था। लेकिन माँ का कहना है, “बस दिखावा था साहब... आज तक चार्जशीट भी पूरी नहीं हुई, निलंबन भी वापस हो गया।”
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने तुरंत एक्शन लिया
बबीता सिंह चौहान उस वक्त अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही थीं। जैसे ही माँ रोई, उन्होंने मीटिंग बीच में रोक दी और पहले फरियादी को सुना। ACP से फोन पर पूरी डिटेल ली। LIU रिपोर्ट में साफ लिखा है – “CM के दौरे पर महिला को नजरबंद किया जाता है।”
आयोग ने पुलिस को फटकार लगाई और कहा, “पूरा केस 7 दिन में हमारे सामने पेश करो। हम खुद मॉनिटर करेंगे। पीड़िता की माँ को आश्वासन दिया कि “अब तुम्हारी बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा।”
इलाके के लोग बता रहे हैं – “पुलिस की लापरवाही से बेटी बर्बाद हो गई, अब तो ऊपर वाला ही सहारा है।”
वी न्यूज 24 इस केस पर लगातार नजर रखे हुए है। जैसे ही कोई नया अपडेट आएगा, सबसे पहले आपको बताएंगे।
अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900
रिपोर्ट: अंकित तोमर, वी न्यूज 24, गाजियाबाद
दिनांक: 10 दिसंबर 2025
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद