Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    पाक-अफगान बॉर्डर पर फिर धांय-धांय! शुक्रवार रात भारी गोलीबारी, दोनों तरफ से एक-दूसरे पर फोरा ठीकरा

    पाक-अफगान बॉर्डर पर फिर धांय-धांय! शुक्रवार रात भारी गोलीबारी, दोनों तरफ से एक-दूसरे पर फोरा ठीकरा


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »वी न्यूज 24 | इस्लामाबाद/काबुल | 06 दिसंबर 2025

    भाई साहब, फिर वही पुराना राग! पाकिस्तान और अफगानिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा वाली सीमा पर शुक्रवार देर रात एकदम जोरदार फायरिंग हुई। दोनों तरफ के बॉर्डर गार्ड भिड़ गए। अभी तक किसी के मरने-घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन तनाव इतना बढ़ गया है कि लग रहा है कभी भी बड़ा बखेड़ा हो जाए।


    तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने तुरंत ट्वीट मार दिया – “पाकिस्तानी फौज ने बिना वजह हमला किया।”

    उधर पाकिस्तानी पीएम ऑफिस के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने पलटकर कहा, “अफगानी फौज ने पहले गोली चलाई, हम तो जवाब दे रहे थे।”



    ये भी पढ़े-बड़ी खबर: नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब गिरफ्तारी तय!



    असल में क्या माजरा है?

    पाकिस्तान का दावा है कि टीटीपी वाले आतंकी अफगानिस्तान में बैठकर पाकिस्तान में हमले करवा रहे हैं। काबुल बार-बार कहता है, “हमारे सरहद से कुछ नहीं हो रहा, तुम्हारे अपने घर के झगड़े हैं।”

    इस हफ्ते की शुरुआत में सऊदी अरब में दोनों देशों की शांति वार्ता हुई थी, लेकिन वो भी बेनतीजा खत्म हो गई। उससे पहले कतर और तुर्की में भी मीटिंग हुई थीं – सब फुस्स!


    अक्टूबर में तो खूब खून बहा था

    अक्टूबर 2025 में दोनों तरफ के बॉर्डर पर इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी कि दर्जनों लोग मारे गए थे। तालिबान के काबुल आने के बाद सबसे बड़ा खूनी संघर्ष था वो। फिर युद्धविराम हुआ था, लेकिन शुक्रवार रात की गोलीबारी ने सब फिर तार-तार कर दिया।


    ये भी पढ़े- पुतिन का दो दिन का भारत दौरा खत्म, राष्ट्रपति भवन में शानदार डिनर के बाद रूस रवाना


    पाकिस्तान में आवाम कह रही है, “ये तालिबान भाई लोग चाय पिलाकर धोखा दे गए।’ इशारा उस पुरानी बात की तरफ है जब डिप्टी पीएम दार साहब काबुल गए थे और तालिबान नेताओं के साथ चाय पी थी। अब लोग मीम बना रहे हैं – “एक कप चाय आज तक भारी पड़ रही है!”


    फिलहाल बॉर्डर पर दोनों तरफ भारी फौज तैनात है। अगले कुछ घंटे बहुत नाजुक हैं।

    रिपोर्ट : सैफुल्लाह खान, सीनियर करेस्पॉन्डेंट, वी न्यूज 24, इस्लामाबाद ब्यूरो


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728