पुतिन का दो दिन का भारत दौरा खत्म, राष्ट्रपति भवन में शानदार डिनर के बाद रूस रवाना
We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | नई दिल्ली | 06 दिसंबर 2025
पुतिन का दो दिन का भारत दौरा खत्म, राष्ट्रपति भवन में शानदार डिनर के बाद रूस रवाना विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरपोर्ट पर दी भावुक विदाई रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा शुक्रवार देर रात खत्म हो गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दिया गया भव्य डिनर खत्म होने के बाद पुतिन सीधे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें गले लगाकर विदा किया। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत भी हुई।
दो दिन के इस दौरे में पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और तकनीक समेत कई बड़े समझौते हुए। सबसे खास बात – दोनों नेताओं ने एक साझा बयान भी जारी किया जिसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात दोहराई गई।
ये भी पढ़े-भारत का आसमान क्यों बनता जा रहा है एयरलाइंस का कब्रगाह ,भारत में एयरलाइन चलाना नामुमकिन!
“ये यात्रा दोनों तरफ से बेहद पॉजिटिव रही” – रूसी उप-प्रधानमंत्री
रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने वी न्यूज 24 से खास बातचीत में कहा,
“ये दौरा दोनों देशों के लिए बहुत सकारात्मक रहा। हम चाहते हैं कि भारतीय कंपनियां रूस में और रूसी कंपनियां भारत में निवेश करें। संतुलित व्यापार हो, दोनों तरफ फायदा हो।”
आतंकवाद पर एकजुट भारत-रूस
पहलगाम और क्रोकस सिटी हॉल हमले की कड़ी निंदा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कहा – आतंकवाद के खिलाफ कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा। दोनों नेताओं ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमा पार आतंकवाद और आतंक के फंडिंग पर सख्त कार्रवाई की बात कही। मोदी जी ने कहा, “आतंकवाद इंसानियत पर हमला है, इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
2030 से पहले ही 100 अरब डॉलर व्यापार का टारगेट पूरा!
बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने रूसी कंपनियों को सीधा न्योता दिया –
ये भी पढ़े- नितीश सरकार देंगे 1 करोड़ नौजवानों को रोजगार!-,नीतीश का मास्टर प्लान लॉन्च
“आइए, भारत में बनाइए, भारत के साथ पार्टनरशिप कीजिए!”
मोदी जी ने भरोसा जताया कि 2030 से बहुत पहले ही दोनों देश 100 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य हासिल कर लेंगे। खास तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटो पार्ट्स और नई तकनीक में दोनों देश मिलकर ग्लोबल साउथ की मदद करेंगे।
पुतिन का ये दौरा एक बार फिर साबित करता है कि भारत-रूस की दोस्ती किसी मौसम पर निर्भर नहीं, ये रिश्ता सदियों पुराना और आज भी उतना ही मजबूत है।
रिपोर्ट : अजय शर्मा,संवाददाता, वी न्यूज 24, नई दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद