Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    पकिस्तान झेल रहा दोहरी मार :आसिम मुनीर की सबसे बड़ी परीक्षा,गाजा में फौज भेजने का अमेरिकी दबाव

    पकिस्तान झेल रहा दोहरी मार :आसिम मुनीर की सबसे बड़ी परीक्षा,गाजा में फौज भेजने का अमेरिकी दबाव


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24, इस्लामाबाद

    दिनांक: 18 दिसंबर 2025, रिपोर्ट: राकेश शर्मा

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली  यारो, पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ अमेरिका ट्रंप साहब के जरिए गाजा स्टेबिलाइजेशन फोर्स में पाकिस्तानी फौज भेजने का जोर डाल रहा है, दूसरी तरफ घर में विरोध की आग भड़कने का डर। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर जल्द ही वॉशिंगटन जा सकते हैं, जहां ट्रंप से उनकी छह महीने में तीसरी मुलाकात होगी। इस बार मीटिंग का फोकस गाजा फोर्स पर ही होगा।

    ट्रंप का 20-पॉइंट गाजा प्लान मुस्लिम देशों की फौजों से कहता है कि इजरायली सेना के हटने के बाद गाजा में पुनर्निर्माण और शांति की निगरानी करें। दो साल से ज्यादा चले युद्ध ने गाजा को तबाह कर दिया है। लेकिन कई देश डर रहे हैं कि हमास को हथियार डलवाने का मिशन उन्हें संघर्ष में घसीट लेगा, और अपनी जनता का गुस्सा झेलना पड़ेगा। पाकिस्तान में तो फिलिस्तीन के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आते हैं, इजरायल विरोधी नारे लगाते हैं।


    ये भी पढ़े-दिल्ली प्रदूषण पर सख्ती: BS6 गाड़ियां ही घुसेंगी, बाकी बॉर्डर से लौटाओ, विधायक की कार भी नहीं बख्शी!


    मुनीर  के लिए क्यों मुश्किल है फैसला?

    भई, मुनीर ने ट्रंप से करीबी बना ली है, सालों का अविश्वास खत्म करने के लिए। जून में व्हाइट हाउस में अकेले लंच मिला था - पहली बार किसी अमेरिकी प्रेसिडेंट ने पाक आर्मी चीफ को बिना सिविलियन के होस्ट किया। अब ट्रंप को नाराज करना आसान नहीं, क्योंकि पाकिस्तान को अमेरिकी इन्वेस्टमेंट और सिक्योरिटी मदद चाहिए। अटलांटिक काउंसिल के माइकल कुगेलमैन ने कहा, "गाजा फोर्स में हिस्सा न लेना ट्रंप को चिढ़ा सकता है, जो पाकिस्तान के लिए छोटी बात नहीं।"

    लेकिन अगर हां कह दिया तो घर में हंगामा। लोग कहेंगे "मुनीर इजरायल की मदद कर रहा है"। सिंगापुर के एक्सपर्ट अब्दुल बसीत बोले, "जमीन पर हालात बिगड़े तो जल्दी प्रॉब्लम होगी, लोग चिल्लाएंगे कि आसिम मुनीर इजरायल का काम कर रहा है।" हाल ही में मुनीर ने इंडोनेशिया, मलेशिया, सऊदी, तुर्की, जॉर्डन, मिस्र, कतर जैसे देशों के लीडर्स से मिले - लगता है गाजा फोर्स पर ही बातचीत हुई।


    ये भी पढ़े-रेल मंत्री वैष्णव का बड़ा ऐलान, एक्स्ट्रा सामान पर लगेगा अलग चार्ज,स्टेशन पर होगा वजन

    पाकिस्तान की फौज दुनिया की मजबूत मुस्लिम आर्मी है, न्यूक्लियर पावर भी। अमेरिका सोचता है कि पाकिस्तानी सिपाही गाजा में अच्छा काम कर सकते हैं। लेकिन घरेलू पॉलिटिक्स में इमरान खान के सपोर्टर्स और इस्लामिस्ट पार्टियां पहले से मुनीर पर हमलावर हैं।

    क्या होगा आगे?

    विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पीसकीपिंग के लिए फौज भेज सकते हैं, लेकिन हमास को डिसआर्म करना हमारा काम नहीं। अब देखना ये है कि मुनीर ट्रंप की बात मानेंगे या घर की जनता का ख्याल रखेंगे। पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं, "भाई, गाजा के लिए दुआ करें, लेकिन अपनी फौज वहां मत भेजो, वरना यहां बवाल हो जाएगा।"


    ये भी पढ़े-मोहाली कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया


    अगर मुनीर वॉशिंगटन गए तो ये मीटिंग बड़ा टर्निंग पॉइंट होगी। ज्यादा अपडेट के लिए वी न्यूज 24 से जुड़े रहो।

    वी न्यूज 24 पर रहें अपडेट, पाकिस्तान-अंतरराष्ट्रीय की हर बड़ी खबर सबसे पहले।

    ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा ? निचे कमेंट करके जरूर बताओ!

    आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो पब्लिक हित  से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900

    वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!

    वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728