संसद शीतकालीन सत्र: दिल्ली-NCR प्रदूषण पर आज बड़ी बहस, VB-G RAM G बिल पास, ई-सिगरेट पूरी तरह बैन!
We News 24 : डिजिटल डेस्क »वी न्यूज 24, नई दिल्ली
दिनांक: 18 दिसंबर 2025
रिपोर्ट: संजय मेहता
नई दिल्ली: भई, संसद का शीतकालीन सत्र अब आखिरी दौर में पहुंच गया है, सिर्फ दो दिन बाकी हैं। सत्र 19 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। आज लोकसभा में दिल्ली और NCR की जहरीली हवा पर जोरदार चर्चा होने वाली है। स्पीकर ओम बिरला ने साफ कहा कि प्रदूषण के गंभीर हालात पर चार घंटे की बहस होगी। प्रियंका गांधी, कनिमोझी और बांसुरी स्वराज जैसे सांसद इस मुद्दे को उठाएंगे। दिल्ली की हवा इन दिनों इतनी खराब है कि सांस लेना दुश्वार हो रहा है, AQI तो 'सीवियर' कैटेगरी में घूम रहा है। लोग कह रहे हैं, "यार, अब तो सरकार कुछ ठोस करे, बस बातें मत बनाए।"
ये भी पढ़े- पकिस्तान झेल रहा दोहरी मार :आसिम मुनीर की सबसे बड़ी परीक्षा,गाजा में फौज भेजने का अमेरिकी दबाव
कल देर रात तक सदन चला और VB-G RAM G बिल पर लंबी चर्चा हुई। ये बिल मनरेगा की जगह लेगा, जिसमें ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार की गारंटी है। देर रात बिल को मंजूरी मिल गई। विपक्ष वाले चिल्ला रहे हैं कि महात्मा गांधी का नाम हटाकर 'जी राम जी' क्यों डाला? कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए, पोस्टर लिए हुए गांधी जी की फोटो के साथ। विपक्ष का कहना है कि ये बिल गरीबों के हक पर डाका है, फंड शेयरिंग भी बदल दी - केंद्र 60% देगा, राज्य 40%। लेकिन सरकार बोले, "ये विकसित भारत का सपना पूरा करेगा, गांवों में साल भर काम मिलेगा।"
ये भी पढ़े-दिल्ली प्रदूषण पर सख्ती: BS6 गाड़ियां ही घुसेंगी, बाकी बॉर्डर से लौटाओ, विधायक की कार भी नहीं बख्शी!
ई-सिगरेट पर सरकार का सख्त रुख
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब दिया कि ई-सिगरेट और वेप पूरी तरह बैन हैं। 2019 का कानून साफ कहता है - प्रोडक्शन, सेल, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, एडवरटाइजिंग सब प्रतिबंधित। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोई केस नहीं जांचा जहां ई-सिगरेट में ड्रग्स मिले हों। दिल्ली की गलियों में लोग फुसफुसा रहे हैं, "भाई, बैन है तो फिर कहां से आ रहे हैं ये वेप? सख्ती तो दिखाओ।"
ये भी पढ़े-रेल मंत्री वैष्णव का बड़ा ऐलान, एक्स्ट्रा सामान पर लगेगा अलग चार्ज,स्टेशन पर होगा वजन
संसद के बाहर विपक्ष का हल्ला जारी है, VB-G RAM G बिल को लेकर नारे लग रहे हैं। सरकार अब आखिरी दिनों में कुछ और अहम बिल निपटाने की कोशिश करेगी। देखते हैं आज प्रदूषण पर क्या निकलता है, क्योंकि दिल्ली वाले तो त्राहि-त्राहि कर रहे हैं - "हवा साफ करो भई, बस मीटिंग मत करो।"
अपडेट के लिए वी न्यूज 24 से जुड़े रहिए, दिल्ली की हर हलचल सबसे पहले।
वी न्यूज 24 पर रहें अपडेट, देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले।
ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा ? निचे कमेंट करके जरूर बताओ!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो पब्लिक हित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!
वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद