पालीगंज में बुलडोजर तूफान: DM के आदेश पर सरकारी जमीन से हटाए गए सालों पुराने अवैध कब्जे, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
We News 24 :डिजिटल डेस्क » संवाददाता कलीम
बिहटा:- मोड़ से खिरीमोर तक चली बड़ी कार्रवाई, SDO गरिमा लोहिया के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात, ऑटो स्टैंड बनाने का भी ऐलान अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण और कंस्ट्रक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई, कई सालों से ट्रैफिक जाम का कारण बन रही थी।
पटना जिले के पालीगंज सबडिवीजन एरिया के पालीगंज मेन मार्केट में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली। पटना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर सब-डिवीजनल ऑफिसर गरिमा लोहिया के नेतृत्व में एडमिनिस्ट्रेशन ने पालीगंज में बिहटा मोड़ से खिरीमोर देवी स्थान तक अवैध कंस्ट्रक्शन और अतिक्रमण को गिरा दिया। लोकल सर्किल ऑफिसर मोहन कुमार, DSP 1 राजीव चंद्र सिंह और लोकल स्टेशन हाउस ऑफिसर सुमन कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे।
ये भी पढ़े-यमुना की बदहाली पर दिल्ली सरकार सख्त, टेरी रिपोर्ट के बाद ताबड़तोड़ एक्शन के आदेश
सर्किल ऑफिसर मोहन कुमार ने बताया कि पालीगंज मेन मार्केट में कई सालों से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी, क्योंकि लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन और अतिक्रमण कर रखा था। इसके बाद आज पटना DM के आदेश पर कार्रवाई की गई और सभी अवैध अतिक्रमण शांतिपूर्वक तरीके से गिरा दिए गए। एक हफ़्ते पहले ही सभी लोगों को हटाने के बारे में बता दिया गया था लेकिन एक हफ़्ते बीत जाने के बाद भी इसे अभी तक नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने इसे हटा दिया। इसके अलावा पालीगंज में ऑटो स्टैंड के बारे में कहा कि उसे भी स्थानीय प्रशासन बनवाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद