रामलीला मैदान की रैली में PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे, BJP का कांग्रेस पर जोरदार पलटवार
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️ रिपोर्ट: मनीष कुमार अवस्थी,वी न्यूज 24 | दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली | दिल्ली के रामलीला मैदान में कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित रैली उस वक्त विवादों में घिर गई, जब वहां जुटे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया। इस वीडियो को समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जारी किया है, जिसे बाद में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया।
वीडियो में कथित तौर पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करते दिख रहे हैं। नारे इतने तीखे थे कि अब इस पर सियासी घमासान तेज हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “भाई, विरोध करना अलग बात है, लेकिन इस तरह की भाषा राजनीति को और गिरा देती है।”
ये भी पढ़े-सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकी हमला: हनुक्का उत्सव में फायरिंग, 11 की मौत; अब तक क्या-क्या हुआ
BJP का तीखा हमला, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा अब साफ हो चुका है।
उन्होंने कहा, “यह मुद्दा SIR या वोट चोरी का नहीं है। असली मंशा संविधान पर वार करने की है। SIR के नाम पर ये लोग प्रधानमंत्री मोदी को हटाने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी पहले ही चुनाव आयोग को धमकी दे चुके हैं। अब तक कांग्रेस पीएम मोदी को 150 से ज्यादा बार गाली दे चुकी है।”
शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि अगर वाकई जनता का वोट चोरी होता, तो क्या देश की जनता चुप बैठी रहती? उनका कहना था कि यह सब कांग्रेस की हताशा को दिखाता है।
ये भी पढ़े-बिहटा के NSMCH में जुटे देश–विदेश के मेडिकल छात्र, “समन्वय–2025” में सीख और नेतृत्व का अनोखा संगम
संबित पात्रा बोले- जनता अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी
बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
पात्रा ने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से यह नारा नहीं सुना है, लेकिन इसकी गंभीरता से जांच करूंगा। अगर वाकई ऐसे नारे लगाए गए हैं, तो इससे साफ होता है कि कांग्रेस आज भी जनभावनाओं को समझने में विफल है। जब-जब प्रधानमंत्री मोदी या उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, जनता ने कांग्रेस को नकारा है।”
ये भी पढ़े-बिहटा में लापता युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, खेत में मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
वीडियो को लेकर सियासत तेज
शहजाद पूनावाला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं और वोट चोरी के आरोपों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा, “भाई, चुनावी माहौल में इस तरह के नारे सीधे तौर पर पार्टी की छवि पर असर डालते हैं।”
ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा यार? कमेंट में जरूर बताए!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करे – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगे!
वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद