सीतामढ़ी: कोरोना योद्धा डॉक्टरों का भव्य सम्मान, राजस्थान औषधालय ने होटल सितायन में किया आयोजन!
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: पवन साह
वी न्यूज 24, सीतामढ़ी (बिहार)
दिनांक: 18 दिसंबर 2025
सीतामढ़ी: भाई लोग, कोरोना काल में जो डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा करते रहे, जान की परवाह न करके, उनको सम्मान देने का एक बढ़िया कार्यक्रम हुआ। राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई की तरफ से 14 दिसंबर 2025 को शहर के होटल सितायन में 'चिकित्सक सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। यहां उन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जो महामारी और आपदा के समय सशक्त प्रहरी की तरह डटे रहे।
मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर भुवनेश्वरी प्रसाद मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रविंद्र पंजियार, सम्मानित अतिथि डॉ एन के प्रसाद और वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर अरुणा कुमारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीतामढ़ी के जाने-माने डॉक्टर अमरनाथ गुप्ता ने की। सबकी निगरानी में समारोह बहुत अच्छे से संपन्न हुआ।
ये भी पढ़े-संसद शीतकालीन सत्र: दिल्ली-NCR प्रदूषण पर आज बड़ी बहस, VB-G RAM G बिल पास, ई-सिगरेट पूरी तरह बैन!
कार्यक्रम का संचालन जेडएसएम अभिषेक राज ने बखूबी किया, जबकि व्यवस्था संभालने में विनय कुमार, अजय कुमार, मुन्ना चौधरी और सौरभ कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन एएसएम विनय कुमार ने किया।
सम्मान पाने वाले डॉक्टरों में डॉ जे एल साह, डॉ राम किशोर सिंह, डॉ प्रकाश चंद्र झा, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ विनय शंकर द्विवेदी, डॉ राहुल द्विवेदी, डॉ रामाशंकर प्रसाद, डॉ विमलेश सिंह, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ समीउर रहमान, डॉ सुबोध प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ अभय सिंह, डॉ कलीम अख्तर और डॉ शिव रतन कुमार शामिल थे।
ये भी पढ़े- पकिस्तान झेल रहा दोहरी मार :आसिम मुनीर की सबसे बड़ी परीक्षा,गाजा में फौज भेजने का अमेरिकी दबाव
होटल सितायन में माहौल बहुत गर्मजोशी भरा था। डॉक्टर लोग एक-दूसरे से मिले, पुरानी यादें ताजा कीं और कोरोना के उन मुश्किल दिनों की बातें कीं जब रात-दिन ड्यूटी करते थे। एक सम्मानित डॉक्टर ने कहा, "ई सम्मान से मनोबल बढ़ता है, हम फिर से किसी भी आपदा में तैयार हैं।"
सीतामढ़ी वाले कह रहे हैं, "बहुत अच्छा काम किया कंपनी ने, हमारे डॉक्टर साहब लोग तो सच्चे हीरो हैं भाई!" ऐसे आयोजन से डॉक्टरों का हौसला बढ़ता है और समाज में भी अच्छा संदेश जाता है।
वी न्यूज 24 पर रहें अपडेट, बिहार की हर लोकल खबर सबसे पहले।
ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा ? निचे कमेंट करके जरूर बताओ!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो पब्लिक हित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!
वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद