"बिहटा में भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन, 1101 महिलाओं व कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा"
📢 We News 24 Hindi
📝 रिपोर्टिंग : — रईस अहमद
📲 वी न्यूज 24 को फॉलो करें और हर खबर से रहें अपडेट!
👉 ताज़ा खबरें, ग्राउंड रिपोर्टिंग, और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जुड़ें हमारे साथ।
बिहटा (पटना), राजधानी पटना के समीप बिहटा क्षेत्र में मंगलवार को भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बाबा बीटेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर पश्चिम बिहटा स्थित टी.पी. उच्च विद्यालय के समक्ष लई रोड तक निकाली गई।
इस अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के तहत निकाली गई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, सद्भाव व आध्यात्मिकता का संदेश फैलाना था। यात्रा में 1101 महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने भाग लिया, साथ ही चार रथों व गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
ये भी पढ़े-💧“पोस्टर टैंकर और प्यासी जनता: दिल्ली को GPS से पानी नहीं, ईमानदारी से चाहिए”
यात्रा का शुभारंभ सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी यादवेंद्रानंद, स्वामी सुकर्मानंद सहित संजय सिंह, वीरेंद्रानंद, अरुण कुमार, महेश व मुख्य यजमान नीरज कुमार, मंटू कुमार, छोटन सिंह व त्रिलोकी सिंह ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर किया।
यात्रा मार्ग:
कथा स्थल से प्रारंभ
राघोपुर, बाजार समिति, बिजली ऑफिस मोड़
जिनपुरा रोड, चीनी मिल, बिहटा स्टेशन रोड होते हुए
पुनः कथा स्थल पर समापन
पूरे मार्ग में भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए आध्यात्मिक उत्साह का परिचय दिया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों व धार्मिक संगठनों ने यात्रा को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े-दहेज की आग में बुझ गई एक और बेटी: बुलंदशहर के डिबाई की आरती उर्फ दुर्गेश की दर्दनाक मौत
#MangalKalashYatra #BabaBateshwarNath #Bihata #Patna #SpiritualJourney #ShivaMahapuran #Harmony
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद