प्रतिभा सम्मान समारोह में IIT और ओलंपियाड में सफल छात्र सम्मानित | मंत्री डॉ प्रेम कुमार और IPS आनंद मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
📢 We News 24
📍बिहटा (पटना) | संवाददाता – कलीम
पटना:- बंसल क्लासेस, बिहटा द्वारा संचालित IIT और ओलंपियाड परीक्षाओं में सफल छात्रों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को IIT पटना स्थित सभागार में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं विशिष्ट अतिथि IPS आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। साथ में संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
ये भी पढ़े-“ दिल्ली छत्तरपुर की जनता प्यास से बेहाल,जल मंत्री प्रवेश वर्मा का दौरा—वादे बहुत, पानी अब भी नहीं”
🔰 छात्रों को मिला प्रोत्साहन और आश्वासन
मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सफल छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा:
"आपकी मेहनत और समर्पण पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है। सरकार ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
IPS आनंद मिश्रा ने छात्रों की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि बिहटा और पटना क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
🏅 35 छात्रों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में IIT में सफल छात्र आशीष प्रकाश और आदित्य कुमार समेत ओलंपियाड में सफल 35 छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृतिचिन्ह, मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और बंसल क्लासेस को दिया।
📚 संस्थान की भूमिका और भविष्य की दिशा
बंसल क्लासेस के निदेशक मनीष सिंह ने बताया:
"प्रतिष्ठित परीक्षाओं में इतनी बड़ी संख्या में सफलता हमारे गुणवत्ता आधारित शिक्षण और टीम के समर्पण का प्रमाण है। आने वाले वर्षों में हम इसे और ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
संस्थान की केंद्र प्रमुख मनीषा शुक्ला एवं एडमिन हेड नीतीश भास्कर ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई।
👨👩👧👦 विशाल जनसमूह की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दिलीप कुमार, क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधि, शिक्षकगण, और करीब 3,000 से अधिक छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान छात्रों के चेहरे पर उत्साह और प्रेरणा की झलक देखने को मिली।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद