दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस और बम स्क्वाड अलर्ट
📍 WE News 24 | संवाददाता,कजल कुमारी
नई दिल्ली | 16 जुलाई 2025 :-राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम तुरंत दोनों स्कूलों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
स्कूल खाली कराए गए, जांच जारी
सुरक्षा के लिहाज से दोनों स्कूलों को तत्काल खाली करा लिया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान स्कूल परिसरों की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई थी।
ये भी पढ़े-पटना में 19 जुलाई को होगा महारोजगार मेला, 200 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा
लगातार मिल रही हैं धमकियां
दिल्ली में यह सिलसिला नया नहीं है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार, 15 जुलाई को भी द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम की धमकी मिली थी। हालांकि उस समय की गई जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था और बाद में उसे अफवाह करार दिया गया।
ईमेल से दी जा रही हैं धमकियां
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन सभी धमकियों के पीछे ईमेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।
पिछले साल भी हो चुके हैं ऐसे हमले
पिछले साल भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों — खासकर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम — को बम धमकी मिली थी। उन मामलों में भी जांच के बाद किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
ये भी पढ़े-"महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी कर बुरे फंसे खान सर, ऐसा क्या बोल गए कि मच गया बवाल; लोगों में उबाल"
अभिभावकों में चिंता, प्रशासन सतर्क
लगातार मिल रही धमकियों से अभिभावकों में चिंता का माहौल है। बच्चे डरे हुए हैं और कई स्कूलों ने एहतियात के तौर पर छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि वो पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
बम की इन ईमेल धमकियों ने राजधानी दिल्ली के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकसी बरत रही हैं, लेकिन यह जरूरी हो गया है कि इन मामलों की जड़ तक जाकर दोषियों को सजा दी जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर कोई असर न पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद