"न्याय से भाग नहीं सका मंटू: रामाकांत यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण"
रानीतालाब थानाक्षेत्र के धाना गांव में हुए चर्चित बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड में एक बड़ी प्रगति सामने आई है। मामले में प्राथमिकी अभियुक्त और आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी मंटू कुमार ने आखिरकार पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
SP भानु प्रताप सिंह ने दी जानकारी
पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लगातार मंटू कुमार की तलाश में दबिश दे रही थी। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार पर किसी तरह का दबाव न पड़े, इसका पूरा ख्याल रखते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई तेज कर दी थी।
ये भी पढ़े-सिमडेगा नगर परिषद दुकान आवंटन पर बड़ा सवाल ,करोड़ों वसूलने के बाद भी लॉटरी की तारीख पे तारीख
“हमारा उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और क्षेत्र में भय का वातावरण समाप्त हो,”– भानु प्रताप सिंह, सिटी एसपी, पटना पश्चिम
परिवार ने जताई राहत, लेकिन न्याय की मांग जारी
रामाकांत यादव के परिजनों ने मंटू कुमार के आत्मसमर्पण को राहत की बात जरूर मानी, लेकिन उनका कहना है कि इस मामले में बाकी बचे आरोपियों की भी गिरफ्तारी जरूरी है।
“हमने एक बेटा खोया है, सिर्फ गिरफ्तारी से सुकून नहीं मिलेगा — हमें न्याय चाहिए, और अपराधियों को सज़ा,”– दिव्या देवी, पत्नी स्व. रामाकांत यादव
ये भी पढ़े- ऋचा ठाकुर की इंसाफ के लिए पुकार,मेहरौली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता पर गंभीर यौन शोषण का आरोप
पृष्ठभूमि: क्या था मामला?
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पूर्व धाना गांव में दिनदहाड़े रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। मामले में मंटू कुमार मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया था।
ये भी पढ़े-🚱 बूँद-बूँद को तरसता सीतामढ़ी! जब चापाकल भी जवाब दे दे तो समझिए पानी नहीं, सिस्टम सूख गया है
अब आगे क्या?
आत्मसमर्पण के बाद मंटू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब घटनास्थल की कॉल डिटेल्स, फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बाकी आरोपियों को दबोचने में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद