जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के तत्वाधान में जुटेंगे वैश्य समाज के दिग्गज़,दिल्ली में होगा दीपावली मंगल मिलन समारोह।
📝We News 24 :डिजिटल डेस्क »
नई दिल्ली :- जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल के संयोजन में 12 अक्टूबर 2025 रविवार , समय सायं 4:00 बजे से दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन माननीय मंत्री जी के निवास स्थान : 1, लोधी स्टेट, नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी एवं इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीपाद येशो नाईक करेंगे।
ये भी पढ़े-बिहार चुनाव में जोर पकड़ रहजा है भाजपा की घुसपैठ और कोंग्रेस की वोट चोरी की मुद्दा
वहीं समारोह में पूरे देश कलवार ,कलाल एवं कलार समाज के माननीय मंत्री, जनप्रतिनिधि, पत्रकार , समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। संस्था की तरफ से श्री शैलेन्द्र जायसवाल ने बताया कि समारोह में बिहार से भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, रामा देवी,ताकिशोर प्रसाद जैसे किसी दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी वहीं तेलंगाना सरकार के केबिन मंत्री श्री पूनम प्रभाकर गौड़ , उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय रविंद्र जायसवाल , पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल और बिहार , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना से सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़े-अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़, 3 बच्चों समेत 10 की मौत, कई घायल
देश के सभी राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकिशोर पापा मोदी, राष्ट्रीय संरक्षक , श्री अशोक जायसवाल इंदौर , श्री प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक, श्री हरीशंकर जायसवाल पूर्व विधायक , श्री अटल गुप्ता , श्री राजा राम शिवहरे , श्री सुरेंद्र राय , श्री राजीव कुमार जायसवाल, श्री अजय कुमार जायसवाल , श्री गुलाब चंद जायसवाल अन्य सभी प्रमुख लोग आएंगे।
ये भी पढ़े- गुरुग्राम में रफ्तार का कहर: NH एग्जिट पर थार की पलटी से 5 युवाओं की दर्दनाक मौत, एक घायल
वहीं महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक भगत ने बताया कि पूरे भारत के जायसवाल कलवार समाज अब एक मंच पर गोलबंद हो रहा है और समाज के एकता के लिए आवाज उठा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि श्री शैलेन्द्र जायसवाल जैसे ऊर्जावान नेता के नेतृत्व में समाज की एकजुट करने का ऐसा कार्यक्रम पूरे साल चलता है। वहीं शैलेन्द्र जायसवाल ने दिल्ली समाज के लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया । समारोह समापन के बाद प्रीतिभोज की व्यवस्था भी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद