Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहटा की जय माता दी राइस मिल पर EOU की रेड: 40 लाख कैश बरामद, बैंक वाले भवेश का खेला खत्म!

    बिहटा की जय माता दी राइस मिल पर EOU की रेड: 40 लाख कैश बरामद, बैंक वाले भवेश का खेला खत्म!



    We News 24 : डिजिटल डेस्क »रिपोर्ट--  कलीम अंसारी (क्राइम डेस्क) वी न्यूज़ 24, पटना  

    पटना। अरे भाई, आज सुबह-सुबह बिहटा में तो हड़कंप मच गया! आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने जय माता दी राइस मिल पर धावा बोल दिया। पूरा दिन छापा चलता रहा और अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद के साथ ढेर सारे कागजात बरामद हो चुके हैं।

    मामला सीधा पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी भवेश कुमार से जुड़ा है। भइया लोग तो पहले से बोल रहे थे – “ये बैंक वाला इतना पैसा कहाँ से लाता है? जखरिया पुल के पास तो पूरा महल बना रखा है, गाड़ी भी लाखों की!”

    अब सच सामने आ गया। भवेश ने अपने रिश्तेदार के नाम पर यही राइस मिल किराए पर ले रखी थी। EOU को शक हुआ कि बैंक की तनख्वाह से तो ये सब नहीं चल सकता, EMI भी लाखों में भरता है। बस फिर क्या… आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ और आज रेड पड़ गई।



    ये भी पढ़े-पटना में सुबह-सुबह बवाल: रंगदार राकेश को पुलिस ने पैर में ठोंक दी गोली, ऑपरेशन लगड़ा का धमाका!



    खास बात ये कि ये राइस मिल तो पहले से बदनाम थी!

    मिल असल में औरंगाबाद के अजय कुमार सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। तीन साल पहले यही अजय सिंह कई पैक्स और किसानों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गया था। उसके बाद से मिल बंद पड़ी थी। अब भवेश ने चुपके से इसे चालू कर लिया था। EOU वाले बोल रहे हैं – “कागजात देखकर लग रहा है सारा काला धंधा यहीं से चल रहा था।”

    लोकल लोग तो चिल्ला-चिल्ला कर बता रहे हैं – “हमको पहले से पता था कुछ गड़बड़ है… रात-रात भर ट्रक आते-जाते थे, कोई पूछने वाला नहीं था!”


    ये भी पढ़े-ओडिशा कांग्रेस में भूचाल: भारत जोड़ो यात्रा पर उठा सवाल ,सोनिया को लिखी चिट्ठी


    अभी भी रेड चल रही है। EOU की टीम सारे अकाउंट, लेजर, बैंक स्टेटमेंट खंगाल रही है। जो कैश मिला है, उसे गिनने में ही घंटों लग गए।

    SSP ऑफिस से खबर आई है कि भवेश कुमार को जल्दी ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अब देखिए बैंक वाला क्या-क्या बहाना बनाता है।

    वी न्यूज़ 24 की टीम बिहटा में डटी हुई है। जैसे ही रेड खत्म होगी और पूरा हिसाब-किताब सामने आएगा, सबसे पहले आपको बताएँगे।

    कहते हैं ना… ऊपर वाला सब देख रहा है!

     अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728