पटना में सुबह-सुबह बवाल: रंगदार राकेश को पुलिस ने पैर में ठोंक दी गोली, ऑपरेशन लगड़ा का धमाका!
We News 24 : डिजिटल डेस्क »रिपोर्ट-- कलीम अंसारी (क्राइम बीट)
वी न्यूज़ 24, पटना
पटना। जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर में आज सुबह करीब 6:30 बजे ऐसा धाँय-धाँय हुआ कि पूरा मोहल्ला हिल गया! पुलिस और कुख्यात रंगदार राकेश कुमार के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। राकेश भागने की फिराक में था, पुलिस को देखते ही उसने पिस्तौल तान ली और फायरिंग शुरू कर दी।
बस फिर क्या था… हमारे SSP साहब का ऑपरेशन लगड़ा जो चल रहा है ना, उसमें पुलिस वाले भी पूरी तैयारी में थे। जवाबी फायरिंग में राकेश के दाहिने पैर में गोली लगी और वो ज़मीन पर लोट-पोट हो गया।
“भाई साहब, दो राउंड फायरिंग हुई… हम तो सोचे कोई गैंगवार हो गया! बाहर निकले तो पुलिस वाला चिल्ला रहा था – हाथ ऊपर कर लो!” मुरादपुर के चाय वाले मुन्ना भाई ने फोन पर वी न्यूज़ 24 को बताया।
ये भी पढ़े-ओडिशा कांग्रेस में भूचाल: भारत जोड़ो यात्रा पर उठा सवाल ,सोनिया को लिखी चिट्ठी
राकेश कुमार असल में पिपरा थाना क्षेत्र के सहबजपुरा का रहने वाला है। पिछले 15-20 दिन से एक बैंक मैनेजर से 20 लाख की रंगदारी माँग रहा था। SMS, फोन, धमकी… सब कर चुका था। मैनेजर ने हिम्मत दिखाई और जानीपुर थाने में लिखित शिकायत ठोंक दी। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी।
आज सुबह इत्तेफाक से उसकी लोकेशन मुरादपुर में मिली। जैसे ही घेरा, राकेश ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी एकदम सधा हुआ निशाना लगाया – सीधा पैर में गोली। अब राकेश AIIMS ट्रॉमा में भर्ती है, हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़े-संभल में उपद्रवियों की ईंटों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम बच्ची इनाया ने काटा फीता
SSP साहब का साफ मैसेज है – “जो रंगदारी माँगेगा, उसका पैर ही तोड़ेंगे… ऑपरेशन लगड़ा जारी रहेगा!”
लोग तो अब खुलकर बोल रहे हैं – “बहुत दिन बाद पुलिस ने कमाल कर दिया… अब रात को भी चैन से सो सकेंगे।”
वी न्यूज़ 24 की टीम मौके पर मौजूद है। जैसे ही राकेश की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि होगी या कोई नया अपडेट आएगा, सबसे पहले आपको बताएँगे।
ऑपरेशन लगड़ा ज़िंदाबाद… अपराधी मुर्दाबाद!
अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद