Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    ओडिशा कांग्रेस में भूचाल: भारत जोड़ो यात्रा पर उठा सवाल ,सोनिया को लिखी चिट्ठी

    ओडिशा कांग्रेस में भूचाल: भारत जोड़ो यात्रा पर उठा सवाल ,सोनिया को लिखी चिट्ठी


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज़ 24, भुवनेश्वर

    रिपोर्ट - प्रदीप साहू (पॉलिटिकल ब्यूरो)

    भुवनेश्वर। अरे भाई, अब तो घर की लड़ाई बाहर आ गई! कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम ने सोनिया गांधी को सीधा खत लिखकर बम फोड़ दिया है। खत में एक-एक करके प्रदेश अध्यक्ष भक्त दास की पोल खोल दी है।

    “ये आदमी कभी इमरजेंसी में इंदिरा गांधी को गाली देता था, जेपी आंदोलन में शामिल था... अब उसी को ओडिशा कांग्रेस का मुखिया बना दिया?” मोकीम ने खत में यही सवाल पूछा है। इतना ही नहीं, भक्त दास के बेटे के कोशल आंदोलन में जाने की बात भी लिखी है।

    लोग तो चाय की दुकानों पर यही चर्चा कर रहे हैं – “मोकीम साहब ने जो लिखा है ना, वो दिल से निकला है... सालों से दबा गुस्सा था।”



    ये भी पढ़े-संभल में उपद्रवियों की ईंटों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम बच्ची इनाया ने काटा फीता



    मोकीम ने लिखा है कि भक्त दास की वजह से नुआपाड़ा उपचुनाव में पार्टी 83 हजार वोटों से हारी, वो भी दास का अपना संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद! “अपने घर में ही भरोसा नहीं, फिर पूरे प्रदेश में कैसे भरोसा दिलाएँगे?”


    राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा

    मोकीम ने राहुल गांधी के तीन दिन के ओडिशा दौरे पर भी तंज कसा। लिखा है – “तीन दिन थे, एक भी दिन जमीनी कार्यकर्ता से नहीं मिले। फोटो खिंचवाकर चले गए। ऐसे भारत जोड़ो यात्रा से क्या होगा भाई?”


    सरत पटनायक को भी लपेटा

    पिछले PCC चीफ सरत पटनायक को भी नहीं छोड़ा। लिखा है – “छह-छह लोकसभा चुनाव हारे हुए आदमी को अध्यक्ष बनाया। 2024 में कांग्रेस को सिर्फ 13% वोट मिला, वो भी सरत भाई की वजह से। खुद की जमानत तक नहीं बची!”


    अपने परिवार की कुर्बानी भी गिनाई

    मोकीम ने लिखा – “मेरा परदादा आजादी की लड़ाई लड़ चुका है। हमने तीन पीढ़ी से कांग्रेस को खून-पसीना दिया है। लेकिन अब तो हार पर हार मिल रही है – दिल्ली, हरियाणा, आंध्र, बिहार... सब जगह बुरा हाल। वजह? ऊपर वाला नेतृत्व समझ ही नहीं रहा।”


    ये भी पढ़े-गोवा के बाद भुवनेश्वर के में होटल में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियाँ मौके पर जुटीं


    कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा

    आज मास्टर कैंटीन स्थित PCC ऑफिस में खुसुर-फुसुर चल रही है। कोई बोलने को तैयार नहीं, लेकिन सब यही कह रहे हैं – “अब तो बहुत कुछ होने वाला है... मोकीम साहब ने जो लिख दिया, वो वापस नहीं लिया जाएगा।”

    वी न्यूज़ 24 के पास मोकीम का पूरा पत्र मौजूद है। आने वाले दिनों में ओडिशा कांग्रेस में और बड़ा धमाका होने की पूरी संभावना है।

    जुड़े रहिए वी न्यूज़ 24 के साथ... क्योंकि हम दिखाते हैं वो जो कोई नहीं दिखाता!

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728