Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    रांची में बवाल: “ईसाई-मुस्लिम बन गए तो आदिवासी का ST का आरक्षण तुरंत छीन लो!”

    रांची में बवाल: “ईसाई-मुस्लिम बन गए तो आदिवासी का ST का आरक्षण तुरंत छीन लो!”



    We News 24 : डिजिटल डेस्क »वी न्यूज 24, रांची | 13 दिसंबर 2025 | रिपोर्ट: रवि उरांव


    केंद्रीय सरना समिति ने लोकभवन के सामने कराया जोरदार हल्ला, महिला अध्यक्ष ने मुंडन तक करा डाला!

    अरे भाई, शुक्रवार को रांची का लोकभवन गूंज उठा। केंद्रीय सरना समिति के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और चिल्ला-चिल्ला कर बोले – “जो आदिवासी अपनी सरना धर्म-संस्कृति छोड़कर ईसाई या मुस्लिम बन गया, उसका ST का आरक्षण तुरंत छीन लो!”

    समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। सबसे पहले पाहन ने पारंपरिक तरीके से पूजा की, उसके बाद महिला प्रदेश अध्यक्ष निशा भगत ने गुस्से में अपना सिर मुंडवा लिया। बोलीं, “हमारी बहन-बेटियों का हक छीना जा रहा है, अब चुप नहीं बैठेंगे!”



    ये भी पढ़े-अमेरिका में ट्रंप को अपने ही घर में झटका! तीन सांसदों ने कहा – भारत पर 50% टैरिफ तुरंत हटाओ भाई



    वक्ताओं ने खुलकर बोला:


    “झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है, लेकिन मंत्री, सांसद, विधायक बनने का लाभ धर्मांतरित लोग ले रहे हैं।”

    “कुछ मुस्लिम परिवार आदिवासी लड़कियों से शादी करके मायके का जाति प्रमाण-पत्र बनवा लेते हैं, फिर ST कोटे में नौकरी-आरक्षण सब लूट लेते हैं”

    “पेसा कानून आज तक लागू नहीं हुआ, पांचवीं अनुसूची का मजाक बनाया जा रहा है”


    ये भी पढ़े-बिहटा की जय माता दी राइस मिल पर EOU की रेड: 40 लाख कैश बरामद, बैंक वाले भवेश का खेला खत्म!


    फूलचंद तिर्की ने साफ कहा, “आदिवासी का मतलब सरना धर्म और अपनी परंपरा से है। जो इसे छोड़ देता है, उसे आदिवासी सूची से बाहर करो। दोहरा लाभ बंद करो!”

    प्रदर्शन में संजय तिर्की, एंजेल लकड़ा, निरा टोप्पो, प्रमोद एक्का, विनय उरांव, पंचम तिर्की, सोहन कच्छप, हंदु भगत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। लोगों ने प्ले-कार्ड दिखाए – “सरना कोड दो, धर्मांतरितों को ST से बाहर करो!”

    अब देखना ये है कि हेमंत सरकार इस मांग पर क्या करती है। मूल आदिवासी समाज का गुस्सा सातवें आसमान पर है।


    वी न्यूज 24 की यह खबर आपको कैसी लगी? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें .

    आपके गांव-मोहल्ले में भी कोई खबर हो तो सीधा व्हाट्सएप कर दीजिए – 9599389900

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728