Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहटा में धूम-धाम से शुरू हुआ 14वां इंटर-IIT टेक मीट: राज्यपाल साहब बोले – “बिहार का सीना चौड़ा हो गया !”

     

    बिहटा में धूम-धाम से शुरू हुआ 14वां इंटर-IIT टेक मीट: राज्यपाल साहब बोले – “बिहार का सीना चौड़ा हो गया !”

    We News 24 : डिजिटल डेस्क »पटना/बिहटा, 11 दिसंबर 2025

    रिपोर्ट: कलीम , वी न्यूज 24,बिहटा 


    अरे भईया, आज तो बिहटा वाला आईआईटी पटना पूरा चमक रहा था! चार दिन का 14वां इंटर-IIT टेक मीट का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान साहब ने किया। और हद है, राज्यपाल बनने के बाद पहली बार वो बिहटा कैंपस पहुंचे थे। जैसे ही गाड़ी रुकी, ढोल-नगाड़े बजे, बच्चे तालियां बजाने लगे।


    पूरा परिसर रंग-बिरंगे झंडों से सजा था। देश के 23 आईआईटी से करीब 2000 से ज्यादा लड़के-लड़कियां आए हैं – कोई रोबोट बना रहा है, कोई ड्रोन उड़ा रहा है, कोई AI पर बहस कर रहा है। माहौल ऐसा कि लग रहा था मानो साइंस का मेला लगा हो!



    ये भी पढ़े-एथेनॉल का जहर: किसानों की चीखें दबाकर बिजनेस की दावत? गडकरी परिवार की कमाई और सरकार की आंखें बंद –राठीखेड़ा से दिल्ली तक का काला सच



    उद्घाटन के बाद आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह ने राज्यपाल साहब को अंगवस्त्र और बड़ा सा चमचमाता प्रतीक चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल साहब ने मुस्कुराते हुए कहा, बिल्कुल देसी अंदाज में कहा:


    “बिहार के लिए आज गर्व की बात है भाई… पहली बार आईआईटी पटना में इतना बड़ा टेक प्रोग्राम हो रहा है। 23 आईआईटी के बच्चे एक साथ… सबको मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं! ऐसे ही बिहार का नाम रोशन होता रहे, देश आगे बढ़ता रहे… यही दुआ है।”


    ये भी पढ़े-एथेनॉल प्लांट के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूटा: दीवार तोड़ी, 14 गाड़ियां फूंकीं, पुलिस से सीधी भिड़ंत, 50 से ज्यादा घायल


    हमारे कैमरे के सामने कुछ स्टूडेंट्स ने भी बताया –

    एक लड़का बोला, “सर, हमारा रोबोट पानी में तैर सकता है और कचरा भी उठा सकता है!”

    एक लड़की हंसते हुए बोली, “हमारा प्रोजेक्ट गांव की बेटियों के लिए सस्ता सैनिटरी पैड बनाने का है।”


    चार दिन तक यहीं धमाल मचेगा – रोबोटिक्स, कोडिंग, हैकाथॉन, स्टार्टअप आइडिया… सब कुछ। रात को कल्चरल प्रोग्राम भी है, भोजपुरी-मैथिली गाना बजे तक बजने वाले हैं!

    राज्यपाल साहब करीब डेढ़ घंटे रुके, बच्चों से मिले, प्रोजेक्ट्स देखे और बोले, “ये बच्चे कल देश चलाएंगे… बिहार का झंडा ऊंचा करेंगे।”

    तो भईया, बिहार के बच्चे आज सचमुच दुनिया को दिखा रहे हैं कि हम भी किसी से कम नहीं!

    वी न्यूज 24 पूरी कवरेज कर रहा है – लाइव अपडेट्स, इंटरव्यू, सब कुछ।

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728