Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    वायु गुणवत्ता में मामूली राहत, मगर सांस लेना अब भी दूभर! GRAP-4 के बावजूद दिल्ली-एनसीआर हालत खराब

    वायु गुणवत्ता में मामूली राहत, मगर सांस लेना अब भी दूभर! GRAP-4 के बावजूद दिल्ली-एनसीआर हालत खराब


    We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी ,वी न्यूज 24 के लिए,नई दिल्ली

    नई दिल्ली, वी न्यूज 24। दिल्लीवालों को सुबह-सुबह जो थोड़ी राहत महसूस हुई, वो महज एक झलक थी। हवा में ज़हर घुला है और GRAP-4 की सख्त पाबंदियों के बावजूद हालात में कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ा। राजधानी और आसपास के इलाके आज भी जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं। लग रहा है मानो आसमान नीचे उतर आया हो।


    क्या कहते हैं आंकड़े?

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में ही ठहरा हुआ है। हालांकि सोमवार शाम के 427 के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट ज़रूर आई है, लेकिन ये गिरावट दिलासा देने वाली नहीं है। ज़्यादातर इलाकों में हवा का हाल बेहाल ही है।


    ये भी पढ़े-क्या है आधार फेस ऑथेंटिकेशन का नया तरीका? क्यों सरकार लागु करना चाहती नये नियम ?


    दिल्ली के प्रमुख इलाकों का हाल (AQI के आधार पर):

    रोहिणी (316), नरेला (312), ITI शाहदरा (312): सब 'गंभीर' श्रेणी में।

    जहांगीरपुरी (310), DTU दिल्ली (301): हालात यहां भी ख़राब।

    श्रीनिवासपुरी (294), सत्यावती कॉलेज (289), सोनिया विहार (282): 'बेहद खराब' श्रेणी में फंसे।


    एनसीआर में भी धुंध का राज

    दिल्ली की तरह पड़ोस के शहरों में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं है। नोएडा के सेक्टर-1 (288) और सेक्टर-125 (255) से लेकर गाजियाबाद के संजय नगर (230) तक, लोग साफ हवा के लिए तरस रहे हैं। लोनी (202) का आंकड़ा भी 'खराब' श्रेणी से ऊपर ही है।


    हवाई यातायात पर भी ग्रहण

    ये जहरीली धुंध और घना कोहरा हवाई यातायात के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को भी हड़कंप मचा रहा। जानकारी के मुताबिक, 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि करीब 400 उड़ानें लेट हुईं। यानी जो ज़मीन पर फंसे हैं, वो तो फंसे ही हैं, आसमान में उड़ने वालों की भी खैर नहीं।


    ये भी पढ़े-चुनाव सुधार पर सरकार-विपक्ष की जंग, नड्डा ने कांग्रेस को दिखाया आईना,क्या हम घुसपैठियों को मतदाता सूची में जगह दें?



    क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

    वी न्यूज 24 से बात करते हुए, पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. राजीव सचदेवा ने कहा, "GRAP-4 के उपाय ज़रूरी हैं, लेकिन ये रातोंरात चमत्कार नहीं कर सकते। प्रदूषण का स्तर इतना ज़्यादा है कि बिना मौसमी हवाओं के इससे तुरंत छुटकारा मुश्किल है। लोगों को अभी और सतर्क रहने की ज़रूरत है।"


    हमारी रिपोर्टर की नज़र से

    वी न्यूज 24 के लिए मैं, प्रियंका शर्मा, आपको बता दूं कि सड़कों पर दृश्यता कम है और बाहर निकलते ही आंखों में जलन और गले में खराश का अहसास होने लगता है। लोग मास्क लगाए जल्दी-जल्दी अपने काम पर निकल रहे हैं। पार्कों में सुबह की रौनक ग़ायब है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह मानें, बेवजह बाहर न निकलें और अगर निकलना ज़रूरी हो तो अच्छी क्वालिटी का मास्क ज़रूर पहनें।


    अभी मौसम विभाग ने तेज हवाओं का पूर्वानुमान नहीं दिया है, ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक यही धुंध और प्रदूषण का सिलसिला जारी रहने की आशंका है। स्थिति पर वी न्यूज 24 की नजर बनी हुई है।


    ये भी पढ़े-उन्नाव में स्पीड का कहर: फार्च्यूनर बोल्डर से टकराई, कार सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत


    स्थिति पर नजर:


    दिल्ली का औसत AQI: गंभीर श्रेणी में।

    हवाई यातायात: 131 उड़ानें रद्द, 400 देरी से।

    सलाह: अनावश्यक यात्रा टालें, मास्क पहनें।


    ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा दोस्तों? कमेंट में जरूर बताओ!

    आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो पब्लिक हित  से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900

    वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!

    वी न्यूज 24 – सच्ची खबरें, बेबाक अंदाज में। फॉलो करें और जुड़े रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728