Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा सीतामढ़ी, आज साइकिल रैली में उमड़ा जनसैलाब – DM साहब खुद साइकिल चलाए!

    54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा सीतामढ़ी, आज साइकिल रैली में उमड़ा जनसैलाब – DM साहब खुद साइकिल चलाए!


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | सीतामढ़ी ब्यूरो

    रिपोर्ट: पवन साह , वी न्यूज 24, सीतामढ़ी,दिनांक: 10 दिसंबर 2025

    सीतामढ़ी। अरे भाई साहब, आज तो पूरा सीतामढ़ी झूम उठा! जिला अपना 54वां जन्मदिन मना रहा है और वो भी ऐसे कि बस देखते ही बनता है। 5 दिसंबर से लेकर आज तक पूरा जिला रंग-बिरंगा हो रखा है – कहीं स्वास्थ्य कैंप, कहीं स्वच्छता अभियान, कहीं पौधरोपण… जनता भी पूरा साथ दे रही है।

    आज तो हाईलाइट रहा – सुबह-सुबह DM साहब रिची पाण्डेय खुद साइकिल पर सवार होकर निकले। उनके साथ सैकड़ों बच्चे-बूढ़े-जवान, सब साइकिल लेकर “जय जानकी, जय सीतामढ़ी” के नारे लगाते चल रहे थे। रैली में। जनकपुर रोड से शुरू होकर रैली डुमरा, मेहसौल तक गई। लोग ताली बजा-बजाकर स्वागत कर रहे थे।



    ये भी पढ़े-“बेटी को थाने भेजा आधार लाने, रास्ते में उठा ले गए...दो दिन तक सामूहिक रेप किया” –रो-रोकर बुरा हाल, माँ ने महिला आयोग से लगाई गुहार


    सीतामढ़ी का गौरवशाली इतिहास थोड़ा याद कर लो भाई...

    हमारा सीतामढ़ी 11 दिसंबर 1972 को आधिकारिक तौर पर जिला बना था। उससे पहले ये मुजफ्फरपुर का हिस्सा था। लेकिन असली मान्यता तो ये है कि यहीं माता जानकी की जन्मभूमि है! पूरे विश्व में एकमात्र जगह जहाँ माँ सीता धरती से प्रकट हुई थीं – वो पुनौरा धाम। रामायण काल से ही ये जगह पूजी जाती है। आज भी नेपाल के जनकपुर से सटे होने की वजह से यहाँ का रिश्ता दो देशों को जोड़ता है। विवाह पंचमी में लाखों श्रद्धालु आते हैं। मिथिला की संस्कृति, मधुबनी पेंटिंग, तिरहुतिया भाषा – सब यहीं की शान है।


    ये भी पढ़े-सागर: NH-44 पर दिल दहला देने वाला हादसा, बम निरोधक दस्ते की गाड़ी ट्रक से टकराई


    DM साहब ने रैली के बाद कहा, “सीतामढ़ी का स्थापना दिवस सिर्फ़ उत्सव नहीं, जनकल्याण का संकल्प है। हम सब मिलकर जिले को और आगे ले जाएंगे।”

    लोग बता रहे थे – “पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि DM साहब खुद साइकिल चलाएं। ये तो जनता के बीच का अफसर है!”

    वी न्यूज 24 की टीम पूरे सप्ताह स्थापना दिवस की हर छोटी-बड़ी खबर आप तक पहुंचाएगी।

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728