Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    राष्ट्रपति ने एफडीडीआई के 500 स्नातकों को प्रदान की उपाधि, पटना परिसर को मिले दो स्वर्ण पदक।

    राष्ट्रपति ने एफडीडीआई के 500  स्नातकों को प्रदान की उपाधि, पटना परिसर को मिले दो स्वर्ण पदक।


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | 07 दिसंबर 2025

    नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के राष्ट्रपति ने फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के 500 स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए।


    एफडीडीआई से स्नातक हुए छात्रों में से एफडीडीआई, पटना परिसर  की  बैचलर ऑफ डिज़ाइन - फैशन विभाग की अंजलि 2020 बैच एवं रिति कृष्णा 2021 बैच की ने स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान और राज्य का नाम रौशन किया। यह सफलता न केवल संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि छात्रों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण भी है।

    राष्ट्रपति ने एफडीडीआई के 500  स्नातकों को प्रदान की उपाधि, पटना परिसर को मिले दो स्वर्ण पदक।


    ये भी पढ़े-अरे वाह! ‘शोले’ फिर आ रही है थिएटर में, 50 साल बाद भी जय-वीरू का जलवा कायम!


    समारोह में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं वाणिज्य एवं उद्योग  राज्य मंत्री श्री जतिन प्रसाद , एफडीडीआई के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं के परिजन भी उपस्थित थे।


    इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री श्री जतिन प्रसाद जी ने संस्थान को प्राप्त राष्ट्रीय महत्व के संस्थान की खूबियों को बताते हुए, संस्थान का राष्ट्र निर्माण मे योगदान को रेखांकित किया। 


    माननीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) से स्नातक की उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी एवं प्रधानमंत्री जी के 2047 मे विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा मे उनके योगदान का आह्वान किया तथा सरकार की तरफ से सहयोग का आश्वासन भी दिया। 


    ये भी पढ़े-पाक-अफगान बॉर्डर पर फिर धांय-धांय! शुक्रवार रात भारी गोलीबारी, दोनों तरफ से एक-दूसरे पर फोरा ठीकरा


    आदरणीय राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने एफडीडीआई विद्यार्थियों को उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी एवं उनसे विकसित भारत 2047 तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे लोकल कारीगरों को भी मदद कर उनको इस मिशन के साथ जोड़ने का आह्वान किया।

    दीक्षांत समारोह मे संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री विवेक शर्मा जी ने माननीय अतिथियों का स्वागत किया तथा मंत्रालय की तरफ सें मिल रहे सहयोग एवं कार्यक्रम हेतु बहुमूल्य समय देने के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

     रिपोर्ट: संवाददाता कलीम  वी न्यूज 24, पटना

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728