Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    एथेनॉल प्लांट के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूटा: दीवार तोड़ी, 14 गाड़ियां फूंकीं, पुलिस से सीधी भिड़ंत, 50 से ज्यादा घायल

    राजस्थान एथेनॉल प्लांट के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूटा


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » हनुमानगढ़/टिब्बी, 11 दिसंबर 2025,रिपोर्ट: धर्मपाल सैनी, वी न्यूज 24

    भाई साहब, हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा गांव में तो कल से जैसे जंग छिड़ गई है! जिस ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री बन रही है, उसके खिलाफ किसान इतना भड़क गए कि बुधवार को दीवार ही तोड़ डाली, 14 गाड़ियां आग के हवाले कर दीं और पुलिस से सीधा आमने-सामने हो गए। लाठीचार्ज हुआ, आंसू गैस के गोले चले, 50 से ज्यादा लोग घायल। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के भी सिर फूट गया, खून बहता देख पूरा इलाका हिल गया।

    आज गुरुवार सुबह से फिर किसान गुरुद्वारे में जुटने लगे हैं। ट्रैक्टर-ट्रालियां भर-भर के आ रहे हैं। कांग्रेस नेता और किसान यूनियन वाले साफ कह रहे हैं – “जब तक फैक्ट्री बंद नहीं होती और लिखित में आश्वासन नहीं मिलता, हम पीछे नहीं हटेंगे।”



    ये भी पढ़े-ममता दीदी के पुराने MLA ने खोला मोर्चा: "मैं हूं बंगाल का ओवैसी, AIMIM से होगा गठबंधन" –TMC के मुस्लिम वोटों पर सेंध लगाने की तैयारी



    किसानों का सीधा आरोप है कि भई कंपनी को अभी तक पर्यावरण मंजूरी (Environment Clearance) ही नहीं मिली है, फिर भी दिन-रात निर्माण चल रहा है। बोले – “ये तो हमारी जमीन के नीचे का पानी खींचकर गन्ने की फैक्ट्री चलाएंगे, हमारी फसलें सूख जाएंगी, हम मर जाएंगे!”

    कल की झड़प के बाद पूरा टिब्बी इलाका छावनी बना हुआ है। इंटरनेट बंद कर दिया, स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी, 700 से ज्यादा पुलिस वाले तैनात हैं। फिर भी माहौल इतना गरम है कि कहीं भी चिंगारी लगते देर नहीं लगेगी।

    प्रशासन बार-बार माइक पर अपील कर रहा है – “शांति बनाए रखें, बातचीत से हल निकालेंगे।” – लेकिन किसान कह रहे हैं, “पहले लिखित में रोक लगाओ, फिर बात करेंगे।”


    ये भी पढ़े-54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा सीतामढ़ी, आज साइकिल रैली में उमड़ा जनसैलाब – DM साहब खुद साइकिल चलाए!


    फिलहाल दोनों तरफ से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं। राठीखेड़ा और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग सड़क पर हैं। अगला कदम क्या होगा, ये तो आने वाले घंटों में ही पता चलेगा।

    वी न्यूज 24 की टीम मौके पर डटी हुई है। जैसे ही कोई नई अपडेट आएगी, सबसे पहले आपको बताएंगे।

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728