Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    TMC ने हुमायूं कबीर को ठुकराया: बाबरी मस्जिद की नींव पर बवाल, बोले- 'शहीद हो जाऊंगा लेकिन रोकूगा नहीं!'

    TMC ने हुमायूं कबीर को ठुकराया: बाबरी मस्जिद की नींव पर बवाल, बोले- 'शहीद हो जाऊंगा लेकिन रोकूगा नहीं!'


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » (रिपोर्ट: वी न्यूज 24  डिजिटल टीम, कोलकाता/मुर्शिदाबाद ब्यूरो से राहुल दास) 


    कोलकाता/मुर्शिदाबाद, 4 दिसंबर 2025 :- आज पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स में  फिर बम फटा। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया। वजह? 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने का ऐलान। फिरहाद हकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा, “ये पार्टी लाइन से बाहर है, हमने पहले ही चेतावनी दी थी। अब एक्शन लिया।” कबीर तो जिद पर अड़े हैं – बोले, “पार्टी छोड़ दूंगा, नई बनाऊंगा, लेकिन मस्जिद बनकर रहेगी।” ये बवाल 2026 चुनाव से पहले मुस्लिम वोट बैंक को हिला सकता है, जहां 38% आबादी मुस्लिम है।


    कबीर का ऐलान जो TMC को चुभ गया

    हुमायूं कबीर, जो 2011 से विधायक हैं और कभी ममता कैबिनेट में मंत्री भी रहे, अब 2025 से विवादों में घिरे हैं। उन्होंने कहा, “6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की शिलान्यास डालूंगा, जो 1992 में ढाई गई थी। देशभर के मुसलमानों से चंदा इकट्ठा करूंगा।” बेलडांगा में ये प्रोग्राम होगा, और कबीर बोले – “शहीद होने को तैयार हूं, लेकिन रोक सको तो रोक लो।” TMC हाईकमान को ये नागवार गुजरा, क्योंकि पार्टी कम्युनल हार्मनी की बात करती है। हकीम ने कहा, “अचानक बाबरी क्यों? ये बीजेपी का डिवाइड एंड रूल गेम लगता है।”



    ये खबर भी पढ़े- अरावली की पहाड़ियों पर खतरे की घंटी: 100 मीटर नियम से 90% हिस्सा खुला, पर्यावरणवादी बोले- ये तो मौत का फरमान है!



    रोकने पर हाईवे जाम की धमकी, राज्यपाल ने एक्शन का ऑर्डर

    कबीर ने चेतावनी दी – “अगर नींव रखने से रोका तो मुसलमान भाइयों के साथ NH-34 जाम कर देंगे।” ममता बनर्जी ने साफ मना कर दिया कि वो प्रोग्राम में नहीं आएंगी। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तो प्रिवेंटिव अरेस्ट का आदेश दे दिया, कहा – “लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा तो सख्ती करेंगे।” अप्रैल 2025 में मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल पर दंगे हो चुके हैं, तीन मौतें हुईं, सैकड़ों बेघर। कबीर ने राज्यपाल पर तंज कसा – “बोस आरएसएस के एजेंट हैं, रोकेंगे तो TMC छोड़कर नई पार्टी बनाऊंगा और सबको पछाड़ दूंगा। 22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में लॉन्च करूंगा।”

    बीजेपी चुप है, लेकिन सुखेंदु शेखर रॉय जैसे नेता बोले – “TMC बाबर का राज चाहती है, लेकिन बंगाल में राम मंदिर का सपना ही चलेगा।” TMC ने इसे बीजेपी की साजिश बताया।


    ये भी पढ़े-केंद्र के मोदी सरकार ने अरावली पहाड़ी का डेथ वारंट,दिल्ली-NCR की हवा और पानी पर होगा बड़ा खतरा?


    कबीर का पुराना इतिहास: TMC से बीजेपी, फिर वापसी

    कबीर 2015 में TMC से 6 साल सस्पेंड हो चुके, 2018 में बीजेपी जॉइन की, 2019 लोकसभा लड़े। 2021 में TMC में लौटे। अब ये बगावत चरम पर – क्या नई पार्टी से मुस्लिम वोट्स स्प्लिट होंगे? एक्सपर्ट्स कहते हैं, 2026 विधानसभा से पहले ये गेम चेंजर हो सकता है।

    मुर्शिदाबाद में टेंशन हाई है, पुलिस अलर्ट पर। ममता सरकार कम्युनल पीस की बात कर रही, लेकिन कबीर का जिद्दी रवैया सबको चौंका रहा। देखते हैं, 6 दिसंबर को क्या होता है!




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728