ममता दीदी ने मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर को गरजकर कहा –“दंगा करवाओगे तो छोड़ेंगे नहीं!”
We News 24 : डिजिटल डेस्क »
कोलकाता/मुर्शिदाबाद, 4 दिसंबर 2025 :- आज बंगाल में सुबह-सुबह TMC ने बम फोड़ दिया। भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वजह एक ही – 6 दिसंबर को बेलडांगा में “बाबरी मस्जिद” की नींव रखने का जिद्दी ऐलान। फिरहाद हकीम भाई ने कोलकाता में फटाफट प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और बोल पड़े, “जो धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करेगा, उसके लिए TMC में जगह नहीं। हुमायूं कबीर का अब पार्टी से कोई लेना-देना नहीं।”
और ठीक कुछ घंटे बाद ही दीदी ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में रैली में गरजीं। नाम नहीं लिया, लेकिन सब समझ गए किसकी बात हो रही है। बोलीं,
“हम मुर्शिदाबाद का इतिहास नहीं भूलते। ये नवाबों की धरती है, सिराजुद्दौला की धरती है। हर घर में सिराज को सलाम किया जाता है। यहां हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब मिलकर रहते हैं। दंगों की राजनीति यहां कोई नहीं चलेगा। जो बंगाल में आग लगाने की कोशिश करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं!”
दीदी ने सीधे-सीधे कहा, “यहां मंदिर भी है, मस्जिद भी है, गुरुद्वारा भी है, चर्च भी है। सबकी इज्जत होती है। जो सद्भाव बिगाड़ेगा, उसका हिसाब होगा।”
ये खबर भी पढ़े- अरावली की पहाड़ियों पर खतरे की घंटी: 100 मीटर नियम से 90% हिस्सा खुला, पर्यावरणवादी बोले- ये तो मौत का फरमान है!
ममता का मैसेज साफ – बंगाल में दंगा नहीं चलने देंगे
दीदी ने रैली में बार-बार यही दोहराया, “मुर्शिदाबाद ने हमेशा एकता दिखाई है। विश्वासघात करने वालों का अंजाम सबने देखा है। हम सद्भाव की रक्षा करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।”
फिरहाद हकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुर्शिदाबाद के बड़े-बड़े नेता अखरुज्जमां और नियामत शेख को साथ बिठाकर दिखा दिया कि पूरा मुस्लिम लीडरशिप TMC के साथ है। बोले, “कुछ लोग वोट के लिए आग लगाना चाहते हैं, हम पानी डालेंगे।”
बीजेपी अभी चुप है, लेकिन अंदरखाने मुस्करा रही है। सब जानते हैं कि 2026 का विधानसभा चुनाव नजदीक है और मुर्शिदाबाद में 60-70% मुस्लिम वोटर हैं। कबीर अगर नई पार्टी बना लेते हैं या बागी होकर लड़ते हैं तो TMC को नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़े-केंद्र के मोदी सरकार ने अरावली पहाड़ी का डेथ वारंट,दिल्ली-NCR की हवा और पानी पर होगा बड़ा खतरा?
फिलहाल मुर्शिदाबाद में पुलिस अलर्ट पर है, धारा 144 लगा दी गई है। 6 दिसंबर को क्या होगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन दीदी ने साफ कर दिया है – बंगाल में दंगाई राजनीति का कोई स्पेस नहीं!
(रिपोर्ट: वी न्यूज 24 कोलकाता ब्यूरो – शुभम घोष और मुर्शिदाबाद से अजहर शेख)
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद