Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    ममता दीदी के पुराने MLA ने खोला मोर्चा: "मैं हूं बंगाल का ओवैसी, AIMIM से होगा गठबंधन" –TMC के मुस्लिम वोटों पर सेंध लगाने की तैयारी

    ममता दीदी के पुराने MLA ने खोला मोर्चा: "मैं हूं बंगाल का ओवैसी, AIMIM से होगा गठबंधन" –TMC के मुस्लिम वोटों पर सेंध लगाने की तैयारी


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » वी न्यूज 24 | कोलकाता ब्यूरो 

    कोलकाता। अरे भाई, पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब तूफान आने वाला है! ममता बनर्जी की TMC के पूर्व विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया। वो कहते हैं कि 2026 के चुनाव में वो "किंगमेकर" बनेंगे और TMC के मुस्लिम वोट बैंक को चूर-चूर कर देंगे। अब तो हुमायूं साहब ने खुद को असदुद्दीन ओवैसी से कम्पेयर कर लिया – बोले, "ओवैसी ने मुझे बंगाल का ओवैसी कहा है!"


    क्यों बोले खुद को बंगाल का ओवैसी?

    हुमायूं कबीर ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया, "मैंने ओवैसी साहब से फोन पर लंबी बात की। वो बोले – तुम बंगाल के ओवैसी हो, मैं हैदराबाद का। हम साथ मिलकर काम करेंगे।" उनका दावा है कि AIMIM चीफ ओवैसी उनके साथ गठबंधन करने को राजी हो गए हैं। इससे AIMIM की बंगाल में एंट्री हो सकती है, जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद 27 फीसदी है – और ज्यादातर TMC को ही जाते हैं।



    ये भी पढ़े-54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा सीतामढ़ी, आज साइकिल रैली में उमड़ा जनसैलाब – DM साहब खुद साइकिल चलाए!



    कबीर साहब ने आगे कहा, "मैं 10 दिसंबर को कोलकाता पहुंचूंगा, पार्टी की कमेटी बनाऊंगा। फिर 22 दिसंबर को लाखों समर्थकों के साथ नई पार्टी की नींव रखूंगा। 135 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारूंगा – ये गेम चेंजर होगा। TMC का मुस्लिम वोट खत्म!"


    पिछले चुनाव में क्या हुआ था AIMIM का?

    याद दिला दें, 2021 के बंगाल चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने 7 सीटों पर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन एक भी नहीं जीती। अब हुमायूं कबीर के साथ हाथ मिलाकर वो मुस्लिमों के लिए नई पार्टी बनाकर सेंध लगाना चाहते हैं। कबीर कहते हैं, "ये पार्टी सिर्फ मुस्लिमों के हक के लिए लड़ेगी। ममता दीदी के राज में मुस्लिमों को क्या मिला? बस वोट बैंक!"

    इलाके के लोग बता रहे हैं – "हुमायूं साहब पुराने खिलाड़ी हैं, मुर्शिदाबाद से MLA रह चुके हैं। अगर ओवैसी के साथ आए, तो TMC की नींद उड़ जाएगी।"


    ये भी पढ़े-“बेटी को थाने भेजा आधार लाने, रास्ते में उठा ले गए...दो दिन तक सामूहिक रेप किया” –रो-रोकर बुरा हाल, माँ ने महिला आयोग से लगाई गुहार


    वी न्यूज 24 इस कहानी पर नजर रखे हुए है। जैसे ही नई पार्टी का ऐलान होगा, सबसे पहले अपडेट देंगे।

    अगर आपके इलाके में भी कोई खबर हो तो हमें व्हाट्सएप करें – 9599389900

    रिपोर्ट: राहुल दास, वी न्यूज 24, कोलकाता

    दिनांक: 10 दिसंबर 2025


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728