जायसवाल महासभा के एडवोकेट शैलेन्द्र जयसवाल बने राष्ट्रीय महासचिव
We News 24 Hindi / दीपक कुमार
नई दिल्ली :- शैलेन्द्र जायसवाल को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव (2025-2028) पद पर मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
यह समाज के लिए गर्व का क्षण है और आपके नेतृत्व, संगठनात्मक कौशल एवं सामाजिक योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति अत्यंत सराहनीय है। देशभर से मिल रही शुभकामनाएँ आपके प्रति समाज की अपार श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती हैं।
ये भी पढ़े-प्रयागराज महाकुंभ 2025: भगदड़ के बाद स्थिति सामान्य, अमृत स्नान जारी, उत्तराखंड की महिला की मौत
आपके सामाजिक एवं राजनीतिक अनुभव, सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट के रूप में आपकी विशेषज्ञता, और विभिन्न संगठनों में आपकी सक्रिय भूमिका, निश्चित रूप से समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
आपका सामाजिक योगदान, संगठनात्मक कौशल एवं नेतृत्व क्षमता समाज के उत्थान के लिए प्रेरणादायक रही है। आपकी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दी गई सेवाएँ समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही हैं। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान आपके प्रयासों ने समाज में आपकी भूमिका को और मजबूत किया।
ये भी पढ़े-प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़- निर्मोही अखाड़े ने अमृत स्नान से किया इनकार
आपका प्रेरणादायक सफर—
कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। आपके कुशल नेतृत्व में समाज के सशक्तिकरण, विकास एवं एकता को नई दिशा मिलेगी। समाज के प्रति आपका समर्पण प्रेरणादायक है और हम आशा करते हैं कि आपके मार्गदर्शन में महासभा नए आयाम स्थापित करेगी।
ये भी पढ़े-यमुना पर दिल्ली में बवाल,संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर कसा तंज, हरियाणा के सीएम केजरीवाल करेंगे मानहानि का केस
विशेष आभार
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सौंपने के लिए अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजकिशोर पापा मोदी जी, तथा श्रीमान अजय कुमार जयसवाल (लखनऊ), श्रीमान अजय कुमार जायसवाल (दिल्ली), श्रीमान अशोक जायसवाल (SMT इंदौर), श्रीमान प्रदीप भाई जायसवाल (बड़ोदरा), श्रीमान प्रकाश चौधरी (बड़ी सादड़ी, चित्तौड़), श्री ईश्वर चंद्र साव (मुंबई) सहित सभी शीर्ष नेतृत्व, शुभचिंतकों और जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली-एनसीआर की पूरी टीम का हृदय से आभार।
आपके नेतृत्व में समाज की एकता, विकास और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
💐 शुभकामनाओं सहित, जय जायसवाल समाज! जय भारत!
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद